November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा14अप्रैल24*ट्रेन के कोच अटेंडेंट कर रहे थे सफेद कबूतरों की तस्करी, आरपीएफ ने गोल्डन टेम्पल से दबोचे दो तस्कर

मथुरा14अप्रैल24*ट्रेन के कोच अटेंडेंट कर रहे थे सफेद कबूतरों की तस्करी, आरपीएफ ने गोल्डन टेम्पल से दबोचे दो तस्कर

मथुरा14अप्रैल24*ट्रेन के कोच अटेंडेंट कर रहे थे सफेद कबूतरों की तस्करी, आरपीएफ ने गोल्डन टेम्पल से दबोचे दो तस्कर

 

UP :मथुरा में ट्रेन के कोच अटेंडेंट ही white कबूतरों की तस्करी करते पकड़े गए हैं। आरपीएफ टीम ने आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित नस्ल के 42 सफेद कबूतर बरामद किए है । दोनों आरोपी कोच अटेंडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रेन के एसी कोच में तैनात अटेंडेंट तस्करी का काम कर रहे हैं। कुछ दिन पहले एक कोच अटेंडेंट शराब तस्करी के मामले में पकड़ा गया था । अब आरपीएफ टीम ने प्रतिबंधित नस्ल के सफेद कबूतरों को तस्करी के मामले में गोल्डन टेंपल मेल ट्रेन में तैनात दो कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया है।आरोपी सुनील लोधी पुत्र दाताराम लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी शमशाबाद रोड ग्राम अकबरपुर थाना ताजगंज B1 कोच में अटेंडेंट का काम कर रहा था। दूसरा आरोपी अनुराग चौहान पुत्र मुकेश सिंह चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी माधव नगर कॉलोनी थाना हजीरा जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश B6 कोच में अटेंडेंट था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह लुधियाना से सफेद कबूतर लेकर आते हैं। मथुरा, बड़ोदरा और रतलाम में सफेद कबूतर की सप्लाई करते थे ।
@RPFCR @Pet

Taza Khabar