मथुरा13सितम्बर24*लगातार वारिस से पीड़ित किसानों को मुआवाजा दिलाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने आज जनपद में हो रही लगातार बारिश से किसानों की फसलों में हुए नुकसान की ब्लाक वाइज बिना किसी भेदभाव के जांच करा कर पीड़ित किसानों को मुआवाजा दिलाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
लगातार बारिश से किसानों की फसलों को हुए नुकसान पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आज डीएम कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा ! मथुरा में पड़ी बारिश ने न केवल जीवन को अस्त व्यस्त किया है बल्कि किसानों पर भी तगड़ा प्रहार किया है, बारिश की वजह से जनपद मथुरा में धान,कपास,बाजरा,चरी आदि की फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है, इस पर वरिष्ठ आरएलडी नेता कुंवर नरेंद्र सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन ने किसानों के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किया अधिकारियो ने अपने फोन बंद कर लिए आखिर पहले से बारिश का अंदेशा था तो तैयारी क्यों नहीं की गई
आज बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उनकी अगुवाई आरएलडी नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने की,उन्होंने कहा की किसानों के खेतों में इस वक्त जल भराव है सभी राजबाहो से पानी छोड़ने बंद किये जाए, किसानों को तुरंत सहायता प्रदान की जाए बारिश 48 घंटे से लगातार पड़ रही है अन्नदाता इस समय बेहद परेशान है बारिश का पूर्वानुमान होते हुए भी आखिर प्रशासन ने कोई भी कदम क्यों नहीं उठाया यह सवाल भी कुंवर नरेंद्र सिंह ने प्रशासन से किया
सभी किसानों ने प्रशासन से गांव-गांव जाकर फसलों का सर्वे कराने और प्रति एकड़ ₹50000 मुआवजा दिए जाने की मांग की है और चेतावनी दी की अगर 3 दिन के अंदर किसानों को कोई सहायता नहीं मिली तो उग्र आंदोलन करने के लिए वह मजबूर होंगे ज्ञापन में शामिल राजकुमार तोमर, सोनू चौधरी ,सोनवीर सिंह,उदयवीर सिंह,अवधेश रावत ,तिलक पंडित ,मुकेश प्रधान जी ,भूरा पहलवान ,देवेंद्र रघुवंशी ,लाल सिंह तोमर आदि किसान यूनियन कार्यकर्ता उपस्थित रहे
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*