May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग

मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग

मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग

दिव्य जड़ी-बूटियों की आहुति के साथ हुआ होलिका दहन

*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक*

मथुरा। होलिकोत्सव समिति द्वारा होलीगेट पर आयोजित की जा रही द्वापरयुगीन होली में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम रही। होलीगेट की सजावट और होली के आयोजन में आधी रात तक बरसे रंग में देश विदेश के सैलानियों के साथ नगरवासियों ने जमकर आनंद उठाया। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष पंकज चतुर्वेदी ( यमुना भक्त)ने कार्ष्णि गुरुशरणानंद जी महाराज को दुशाला ओढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मथुरा कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी व पूर्व ऊर्जा मंत्री मथुरावृंदावन विधायक श्रीकांत शर्मा, राष्ट्रीय ओबीसी आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल
आदि गणमान्य लोगों का भी पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर समिति पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
होलिका पूजन में महाराज जी द्वारा दिव्य जड़ी बूटियों की आहुति और समिति द्वारा इनवायरमेंट फ्रेंडली ऑर्गेनिक होली मनाने की प्रतिबद्धता पर संतोष जताते हुए कहा कि नगर की होलियों में इन जड़ी बूटियों की आहुति ने निश्चित रूप से ब्रजवासियों की महामारी से रक्षा की है। कार्यक्रम में मंच संचालन चौधरी विजय आर्य ने किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल,महामंत्री मदन मोहन श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक राजकुमार वर्मा , कोषाध्यक्ष अशोक वार्ष्णेय, विजय शर्मा, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा , राजेंद्र मोहन राजा, श्याम गुप्ता मिठाई, हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ,आशीष शर्मा , संदीप माथुर, सर्वेश चतुर्वेदी आदि मौजूद थे

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.