मथुरा से संवाददाता मुकेश कुमार धनगर यूपी आजतक
योगी आदित्यनाथ मंच से भाषण
मथुरा13दिसम्बर2022*राधे राधे बोलकर ब्रज भूमि को नमन करके शुरू किया सीएम योगी ने अपना उदबोधन।
सीएम ने बोला कि सभी धार्मिक जगह अयोध्या मथुरा प्रयागराज और पवित्र नदियां भी यूपी में ही है ये हमारे सौभाग्य है ।चाहे वो भगवान राम हों या श्री कृष्ण,या बुद्ध से जुड़े धार्मिक स्थल भी प्रदेश की धरती पर है ।और यहां पर हमको सेवा करने का मौका मिला है जिसे दुनिया नए रूप में देख रही है और आकर्षित होती हुई दिखती है ।
अब ब्रज भूमि के विकाश का समय आया है और आठ महीने पहले विधानसभा के चुनाव में हमको जीत दिलाई और जिन्होंने हमको हारता दिखाया उन्ही के खिलाफ ब्रज भूमि में हमारी जीत हुई और यहां के सभी तीर्थ स्थल बदलते हुए दिखाई दे रहे है ।अब हमारा उत्तर प्रदेश पूरे देश मे सबसे ज्यादा बिकाशील और सुंदर है ।इसी के साथ युवाओं को रोजगार भी ये प्रदेश देने वाला है किसानों की आय भी बढ़ेगी ।जब दुनिया कोरोना के आगे नतमस्तक हुए थे मगर मोदी सरकार ने उसपर भी लोगों का साथ दिया ।राशन दिया वैक्सीन दी और लोगों की जान बचाई ,140 करोड़ लोगों के साथ अब भारत आगे बढ़ रहा है ।आई ट्रिपल सी के द्वारा हर भाई को बहन को बेटी को अब सुरक्षा मिलेगी ।कोई भी अपराधी या सौहादा किसी के साथ छेड़छाड़ नही कर सकेगा और करेगा तो फिर अंजाम भी भुगतने को तैयार रहे है ।हमने पीएम आवास योजना में ढाई लाख रुपये की राशि गरीबों को घर बनाने के लिए दिया जाता है ।यूपी में 9 लाख पटरी व्यापारियों को बिना व्याज के पैसा देना शुरू किया है ।रसोई गैस ,बिजली के कनेक्शन,टेबलेट,जैसी अनेकों योजनाओं के द्वारा जनता को लाभ दिया है ।822 करोड़ की ये योजनाएं पूरे ब्रज के विकाश में उसकी तस्वीर बदलने का काम करेगी ।यमुना को सुद्द बनाने के लिए एसटीपी के द्वारा सीवर को रोकने का काम किया जाएगा ताकि यमुना गंदे पानी का बहाव न बने ।वहीं योगी अपने निकाय चुनाव के लिए लोगों से अपील करते नजर जरूर आये जहां उन्हीने का की अभी तक डबल इंजन की सरकार थी मगर अब तीसरे इंजन को भी जोड़ने का काम करना है सभी लोग निकाय चुनाव के लिए तैयारी कर लें ।
वाइट मंच से संबोधन

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।