मथुरा13जून 2025*मथुरा मैं बनूंगा एक दिन का मुख्यमंत्री प्रकाश चंद्र अग्रवाल*
*संवाददाता मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक*
मथुरा*मथुरा कान्हा की नगरी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है प्रकाश चंद्र अग्रवाल एक दिन के मुख्यमंत्री बनने की मांग को लेकर 3/10/2022 से अनिश्चितकालीनधरना प्रदर्शन कर रहे हैं मथुरा वृंदावन नगर निगम वृन्दावन जोन की तरह सिटी जोन जनरल गंज समस्त पटल पर कर्मचारियों अधिकारियों के तत्काल नहीं बैठने पर दिनांक 11.06.2025 से धरना प्रदर्शन एवं दिनांक 12.06.2025 को सिटी जोन प्रभारी अधिकारी चन्दप्रकाश पाठक का पुतला तथा 26 जून को महापौर का पुतला फूंकने की चेतावनी
03.10.2022 से एक दिन का मुख्यमंत्री बनाने की एवं अन्य मांग लेकर डेम्पीयर नगर भगतसिंह पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन चल रहा है जो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस की पैरवी के कारण कुछ दिन से धरना स्थगित था जो अब पुनः धरना शुरु किया जा रहा है।
यह कि वृन्दावन जोन कार्यालय में समस्त पटल पर पुनधारी अधिकारी मौजूद हैं लेकिन मथुरा सिटी जोन जनरल गंज कार्यालय में सिर्फ जन्म मृत्यु एवं टैक्स विभाग है और जन्म मृत्यु की पत्रावली की पेशी कराने अपर नगर आयुक्त सिटी जोन प्रभारी अधिकारी के समक्ष वृंदावन जाना नियम के विरुद्ध है। क्योंकि अभी दिनांक 28.05.2025 की दोपहर में जनरल गंज कार्यालय से टैक्स विभाग का बाबू मुख्यालय भूतेश्वर कार्यालय जाते समय रास्ते में दुर्घटना होने से नोएडा अथताल में भर्ती है। तथा जनरल गंज कार्यालय से कैश नकद जमा करने भूतेश्वर कार्यालय में जाना नियम के विरुद्ध है।
यह कि वृन्दावन जोन की तरह मथुरा सिटी जोन जनरत गंज कार्यालय में समस्त पटल पर कर्मचारियों अधिकारियों को बैठाने की मांग लेकर दिनांक 13.05.2025 को हाईकोर्ट में रिटर्न याचिका की सुनवाई हुई थी जो हाईकोर्ट ने कहा कि अब अधिकारियों कर्मचारियों को बैठाने के लिए जनहित याचिका दायर करें। जिससे अब हम सिटी जोन क्षेत्र में आने वाले समस्त पार्षदों से पत्र लिखवाकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने पर मजबूर होना पड़ेगा। तथा स्पेशल अपील सुप्रीम कोर्ट में भी करना पड़ेगा क्योंकि क्षेत्रीय जनता इधर से उधर भटकने से परेशान हैं फिर भी कोई अधिकारी नहीं मिलते है जबकि मुख्यमंत्री के आदेश सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रोजाना बैठना अनिवार्य है।
यह कि दिनांक 03 जून मंगल दिवस जनता जनसुनवाई में प्रार्थी ने मुख्यालय भूतेश्वर कार्यालय पर नये नगर आयुक्त एवं नये अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह को अलग अलग आवेदन पत्र दिया है जो बताया कि सिटी जोन के प्रभारी अधिकारी अपर नगर आयुक्त चन्द्र प्रकाश पाठक हैं जो वृन्दावन जोन में बैठते हैं जो कि यह तानाशाही नहीं चलेगी। क्योंकि सिटी जोन प्रभारी अधिकारी चन्द्र प्रकाश पाठक जनरल गंज कार्यालय में एक भी दिन नहीं बैठे हैं और उनकी नेम प्लैट भी नहीं लगी है।
सिटी जोन जनरल गज कार्यालय में समस्त पटल पर कर्मचारियों अधिकारियों एवं जिम्मेदार सिटी जोन प्रभारी अधिकारी। सहायक नगर आयुक्त / अपर नगर आयुक्त को तत्काल बैठाने की कृपा करें, अन्यथा मजबूर होकर दिनाक 11.06.2025 से डॅम्पीयर भगत सिंह पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा। और दिनांक 12.06.2025 को सिटी ओन कार्यालय में तत्काल नहीं बैठने पर सिटी जोन प्रभारी अधिकारी अपर नगर आयुक्त चन्द्र प्रकाश पाठक का पुतला फूंका
More Stories
रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*
कानपुर नगर30जुलाई25*मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन*
जोधपुर30जुलाई25*वाइब्रेट फिट जोधपुर द्वारा आयोजित लहरिया सावन इवेंट 2025 में उमड़ा महिलाओं का उत्साह