मथुरा13जून 2025*मथुरा बांके बिहारी सेवा समिति की मात्र शक्तियों ने किया ठंडाई का वितरण*
*संवाददाता मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक*
मथुरा। वृन्दावन बांके बिहारी सेवा समिति मथुरा द्वारा जेयष्ट माह की पूर्णिमा पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर ठंडाई का भोग लगवा कर प्रसाद रूप में भक्तों को ठंडाई का वितरण किया । इस अवसर पर समिति के सदस्य उपस्थित रहे हैं सभी ने सेवा भाव से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष दीप्ति त्रिपाठी जी, नरेश अग्रवाल ,लक्ष्मी अग्रवाल, उषा रानी अग्रवाल, पूनम शर्मा प्रिया त्यागी , मनीषा अग्रवाल, शारदा ठाकुर, रेखा शर्मा , अर्चना भटनागर ,रूबी शर्मा स्तुति शर्मा, आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।यह समिति समय-समय पर सेवा के कार्य करती रहती है।
More Stories
पूर्णिया बिहार2अगस्त25* कसबा में 11वें रक्तदान उत्सव में दधीचि देहदान के सदस्यों को किया सम्मानित।
अलीगढ़2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अलीगढ़ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें।
लखनऊ2अगस्त25*मोहनलालगंज तहसील दिवस में पीड़ित महिला लेकर पहुंची पेट्रोल।।