मथुरा से पत्रकार नीतेश सैनी की रिपोर्ट युपी आजतक
मथुरा13अप्रैल*निर्दलीय प्रत्याशी शिखा शर्मा के समर्थकों ने सुरीर में काटा हंगामा*
सुरीर में गाड़ी रोककर विडियो बनाये जाने पर
मथुरा लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी शिखा शर्मा अपनी 5 -6 गाड़ियों के साथ सुरीर क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए निकली थी तभी पीछे से पहुंचे लोकसभा मार्ट क्षेत्र के वीडियो निगरानी समिति अधिकारी करणवीर सिंह ने गाड़ियों को रुकवा कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया इसी को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी शिखा शर्मा भड़क गयी और उनके समर्थको ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया और कहा कि आपने हमारी गाड़ी क्यों रुकवायी और क्यों उनकी वीडियो बना रही हो जबकि हमारे पास इन गाड़ियों की परमिशन है मौके पर पहुंची सुरीर थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया
मथुरा से पत्रकार नीतेश सैनी की रिपोर्ट युपी आजतक
More Stories
लखनऊ7जुलाई25*शादी अनुदान योजना से हजारों दिव्यांग दंपतियों को मिल रहा सम्मान और सहयोग*
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*