मथुरा13अगस्त24*अमरनाथ डिग्री कॉलेज में काकोरी के क्रांतिकारियों का किया स्मरण
मांडवी राठौर ने दियाअशफाकउल्ला खान के कार्यों का उदाहरण
मथुरा !अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा काकोरी की सौवीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर काकोरी के संबंध में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता ,स्लोगन निर्माण प्रतियोगिता, रंगोली निर्माण प्रतियोगिता एवं वीर रस काव्य पाठ के द्वारा छात्राओं ने काकोरी एक्शन के शहीदों का पावन स्मरण किया ।
छात्राओं को संबोधित करते हुए इतिहास विभाग की प्रवक्ता मांडवी राठौर ने बताया कि किस प्रकार राजेश नाथ लाहड़ी ,राम प्रसाद बिस्मिल अशफ़ाकउल्ला खान ने अंग्रेजों का सरकारी खजाना क्रांति के हथियारों के लिए लूटा और आजादी के लिए अपना बलिदान कर दिया।
डा मनोरमा कौशिक ने वीर रस काव्य पाठ का संचालन किया। शायमा मुस्तफा के निर्देशन में रंगोली एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में छात्रा करिश्मा, अनुराधा गुर्जर, मुस्कान, श्रीयम, राधिका गौतम, यमुना चतुर्वेदी मुस्कान , शिवांगी , आयना विजेता रहीं ।
प्रवक्ता नूतन देहर ने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार काकोरी कांड की सौवीं वर्षगांठ पर इसका नाम बदलकर काकोरी एक्शन कर दिया गया है।
प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेई ने सभी छात्राओं से राष्ट्रभक्त बनने का आवाहन किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ निर्मल वर्मा ने संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन किया।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें