मथुरा12सितम्बर24*बिजली से परेशान जनता पागल बाबा बिजली घर पर धरना देने पहुंची..
रिपोर्टर सुशील शर्मा वृंदावन से यूपीआजतक
आज बिजली से परेशान जनता ने पागल बाबा बिजली घर पर 40 50 लोगों की भीड़ ने हंगामा काटा एक घंटा इंतजार करने के बावजूद भी पागल बाबा बिजली घर पर ना तो कोई अधिकारी मिला ना ही कोई कर्मचारी और अधिकारियों को अगर कर्मचारी कॉल भी लगाते हैं तो फोन भी नहीं उठा रहे अब ऐसे में जनता की समस्या का समाधान कैसे होगा कैलाश नगर वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष सुंदर सिंह जी, विनीत शर्मा जी, कृष्ण गोपाल शर्मा,राजीव तिवारी, बृजभूषण मिश्रा, बिहारी लाल खंडेलवाल, ब्रजराज सारस्वत,अखिलेश तिवारी, योगदान शर्मा, दीपक शर्मा, केशव चौधरी, भानु शर्मा, अवनी मंडल आदि उपस्थित रहे
More Stories
अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
अलीगढ़8जुलाई25*Stf को मिली बड़ी कामयाबी,,, अलीगढ़ में पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री