मथुरा से संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मथुरा12दिसम्बर23*सुखदेव सिंह की हत्या के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने निकाली शोकयात्रा
दादा सुखदेव सिंह गोगामेडी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की धोखे से हुई हत्या के संबंध में सोमवार को जिला सचिव व् जिला संगठन मंत्री करणी सेना के नेतृत्व मे ग्राम सेही में सर्व समाज द्वारा निकाली शोक यात्रा व श्रद्धांजली
वही मिडिया से बात करते हुए जिला संघठन मंत्री कुंवर विष्णु सिंह राजपूत ने कहा की जिस तरह से प्रदेश सरकार माफिया और अपराधियों को सजा दे रही है उसी तरह अन्य राज्यों मे सरकार काम करे तो अराजकता समाप्त हो सकती है, हम राजस्थान सरकार से यही कहेंगे की इस साजिश में जो भी समलित हैं सभी इनको कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे हमारे समाज में इस टाइम बहुत गुस्सा फूट रहा है अगर सरकार उन शूटरो का एनकाउंटर नहीं करती है तब तक हमारा धरना प्रदर्शन इसी तरह चलता रहेगा और साथ ही साथ जिला उपाध्यक्ष प्रमोद ठाकुर ने बताया कि आज जो हमारे समाज के नेता हमारा साथ नही दे रहे हैं उन जैसे नेताओं की समाज को बिल्कुल जरुरत नहीं है हम उनका विरोध करते हैं एवं जिला सचिव रिंकी सिसोदिया ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष करनी सेना सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारो को प्रशासन द्वारा गिरफतार कर लिया गया है लेकिन हमारी मांग यह की जल्द जल्द उनका एनकाउंटर किया जाए और जो इस प्रकार के कार्य जिसने भी कराया है ये किसी आम इंसान का काम नही हो सकता है इसमें बहुत बड़े बड़े चेहरे नकाब पहने हुए है सभी का खुलासा हो और सभी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए
साथ ही उन्होंने बताया की यदि मांगे पूरी नहीं होती हैं तो सारा क्षत्रिय समाज आक्रोशित होकर सड़कों पर उतरेगा!
शोक यात्रा व श्रद्धांजली में उपस्थित रहे!
कुंवर विष्णु सिंह राजपूत ज़िला संगठन मंत्री )
प्रमोद ठाकुर जिला उपाध्यक्ष
रिंकू सिसौदिया जिला सचिव
श्याम सुन्दर सिसोदिया जिला मंत्री
लेखराज सिसोदिया विलॉक सचिव
भोला सिसौदिया कवि ठाकुर रेना गोस्वामी रिंकू पंडित विशाल भारद्वाज गोपाल ठाकुर लाखन ठाकुर कालू ठाकुर गुलाब ठाकुर सीताराम पंडित आकाश ठाकुर आकाश चौधरी बॉबी ठाकुर राहुल गुप्ता गौरव गुप्ता मोहन ठाकुर मनोज ठाकुर जैंत मुकेश ठाकुर सोनू क्रांति..
अन्य लोग उपस्थित रहे।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*