मथुरा12दिसंबर24* चोरी की मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर, सहित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक से
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता मथुरा के निर्देशन में थाना शेरगढ पुलिस द्वारा रोड गस्त के दौरान एक अभियुक्त 1. प्रेम पुत्र बच्चू सिंह निवासी गढी भीमा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष को मय चोरी की मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर, चैसिस नं0- MBLHA10ABBHK07105 व इन्जन नं0 HA10EGBHK13238 रंग काला बिना नम्बर प्लेट के साथ जघावली पुलिया थाना शेरगढ, थाना क्षेत्र शेरगढ, दिशा दक्षिण दूरी करीब 02 किमी0 से गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 336/2024 धारा 35/106 बी.एन.एस.एस, व 317(5) बी.एन.एस- बनाम अभियुक्त . प्रेमसिह उपरोक्त के पंजीकृत किया गया व अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*नाम एवं पता गिरफ्तार अभियुक्तः*–
प्रेम पुत्र बच्चू सिंह निवासी गढी भीमा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान – जघावली पुलिया थाना शेरगढ, थाना क्षेत्र शेरगढ,
दिनांक एवं समयः– दिनांक-11.12.2024 समय 22.20 बजे
*बरामदगी का विवरणः–*
चोरी की मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर, चैसिस नं0-MBLHA10ABBHK07105 व इन्जन नं0 HA10EGBHK13238 ,रंग काला बिना नम्बर प्लेट की ।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः*–
मु0अ0सं0 336/2024 धारा 35/106 बी.एन.एस.एस, व 317(5) बी.एन.एस-
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.कार्यवाहक थानाध्यक्ष श्री मदन सिंह थाना शेरगढ मथुरा
2.उ0नि0 मो0 बिलाल थाना शेरगढ मथुरा
3.का0 1606 सन्दीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा
4.का0 1711 रजत कुमार थाना शेरगढ मथुरा
More Stories
मिर्जापुर: 1अगस्त 25*संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह-मीरजापुर जनपद में ऐतिहासिक उपलब्धियों का उत्सव*
कानपुर देहात1अगस्त25*राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, अकबरपुर में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन,
कानपुर नगर1अगस्त25*भाऊपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसे का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी*