मथुरा12जून25*मथुरा विद्या मन्दिर के दो छात्रों को उ.प्र.शासन ने किया सम्मानित।*
*संवाददाता मथुरा से लक्ष्मी शर्मा के पास खबर यूपीआजतक*
कृष्ण चन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज माधव कुंज, मथुरा के दो छात्रों को किया शासन ने सम्मानित ।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री उमेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय के भैया योगेश कुमार एवं रुद्रांश को जिले की टॉप-10 सूची में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर उत्तर प्रदेश शासन ने ₹21000 का चेक,टैबलेट, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में भैया योगेश कुमार ने जिले में प्रथम स्थान व भैया रुद्रांश ने पंचम स्थान प्राप्त किया था। यह पुरस्कार मथुरा जिला मुख्यालय सभागार में मथुरा के विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एवं वित्तीय सलाहकार श्री समीर बंसल एडवोकेट ने दोनों छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह छात्रों की मेहनत का प्रतिफल एवं योग्य आचार्यों का मार्गदर्शन तथा सभी अभिभावकों के सहयोग का ही परिणाम है, साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबन्ध समिति छात्रों के शैक्षिक उपलब्धियां को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनय कुमार सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि यह विद्यालय के लिए बहुत ही गौरव की बात है।इन छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय का नाम रोशन किया है तथा यह छात्र अपने जीवन में और अधिक यशस्वी एवं सफल होंगे तथा देश एवं समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त प्रबंध समिति एवं विद्यालय स्टाफ ने दोनों छात्रों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।
More Stories
लखनऊ17जुलाई25*एलडीए ने जानकीपुरम योजना स्थित सरगम अपार्टमेंट नव गठित रेजीडेंट वेलफयर एसोसिएशन को हैंडओवर कर दिया।
कौशाम्बी17जुलाई25*पुरानी रंजिश में हुई अधेड़ की हत्या दो गिरफ्तार*
नई दिल्ली17जुलाई25*यूपी में 7 दिन जमकर बरसेंगे बदरा,जानें अन्य राज्यों का ताजा हाल*