मथुरा11अगस्त24*यमुना रक्षक दल के कार्यकर्ता कर रहे निरंतर प्रयास, यमुना मैया को लाना है सर्वप्रथम उद्देश्य
कहां करना है अविरल यमुना निर्मल यमुना
यमुना रक्षक दल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा जी से जब बात करी गई उनकी कार्य श्रेणी की तो उन्होंने बताया कि यमुना मैया को लाना है सर्वप्रथम कार्य नरेंद्र जी ने बताया कि सन 1994 के बंटवारे में जल संधि हुई थी उसमें पांच राज्यों की बैठक की गई थी जिसमें उन्होंने बताया कि यूपी को 3% जल दिया गया था जिला अध्यक्ष नरेंद्र बताते हैं कि गांव गांव जाकर कर रहे हैं कार्य वह 5000 गांव को जोड़ने का प्रयास है अब तक 400 करीब गांव को जोड़ चुके हैं प्रशासन से जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने भी नापसंद सी प्रस्तुति देकर साफ कह दिया कि वह मोदी जी वह सांसद हेमा मालिनी जी के तीसरे कार्यकाल में भी किसी भी प्रकार से नहीं है संतुष्ट वह सारे वायदे पड़े हैं अभी तक अधूरे नहीं किया अभी तक यमुना पर कोई कार्य
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें