मथुरा11अक्टूबर25* महिलाओं व लडकियों पर अश्लील कमेन्ट करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से
मथुरा*थाना कोतवाली की मिशन शक्ति टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानो पर आने जाने वाली महिलाओं व लडकियों पर अश्लील कमेन्ट करने वाले एक अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र भीष्म निवासी उपरला पडौस चुरियाना मौहल्ला बाल्मिकी बस्ती थाना कोतवाली जनपद मथुरा को बाल्मिकी बाटिका जंक्शन रोड के पास से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 645/2025 धारा 296 बी0एन0एस0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—*
देवेन्द्र पुत्र भीष्म निवासी उपरला पडौस चुरियाना मौहल्ला बाल्मिकी बस्ती थाना कोतवाली जनपद मथुरा
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
बाल्मिकी बाटिका जंक्शन रोड के पास से, दिनांक 11.10.2025 समय 15.10 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
1.मु0अ0सं0 564/2019 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा
2 . मु0अ0सं0 645/2025 धारा 296 बी0एन0एस0 थाना कोतवाली जनपद मथुरा
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली मिशन शक्ति टीम का विवरण—*
1.म0उ0नि0 कंचन थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
2.हे0का0 1001 अभजराज सिंह थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
3.का0 1638 रिंकू थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।