मथुरा10जुलाई24*ठा. बांके बिहारी को पंहुचा अंबानी परिवार की शादी का निमंत्रण।*
*मथुरा। ब्रज के साधु संत और बृजबासी होंगे अंबानी परिवार की शादी में शामिल।जिसे लेकर अंबानी परिवार द्वारा ठाकुर श्री बांके बिहारी सहित उनके प्राकट्यकर्ता स्वामी हरिदास जी को शादी का आमंत्रण भेजा गया है। जिसके लिए मंदिर सेवायत गोपी गोस्वामी व संतो ने अंबानी परिवार द्वारा ठाकुर जी व ब्रज के संतो के प्रति भाव की ह्रदय से सराहना की है।*
*यहा बताते चले कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। शादी समारोह को यादगार बनाने के लिए महीनो से विशेष तैयारिया की जा रही है।साथ ही राजनेतिक व फिल्मी जगत की नामचीन हस्तियों को न्योता दिया जा रहा है। इसके अलावा शादी समारोह को सफल बनाने के लिए देश के धार्मिक स्थलों के प्रतिष्ठित मंदिरों में भी कार्ड भेजकर ठाकुर जी को न्यौता दिया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को समारोह को सफल बनाने में जुटी आयोजको की टीम वृंदावन के जग प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर व ठाकुर जी के प्राकट्य कर्ता स्वामी हरिदार जी की साधना स्थली टटिया स्थान पहुंची। सर्व प्रथम आयोजको द्वारा मंदिर सेवायत गोपी गोस्वामी के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर ठाकुर जी के चरणों में शादी में आने का निमंत्रण पत्र अर्पित किया गया। इसके अलावा वृंदावन के टटिया स्थान में भी निमंत्रण देकर समारोह को सफल बनाने की कामना की।*
जिसमे वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवायत गोपी गोस्वामी भी ठाकुर जी की प्रसादी व अंग वस्त्र के साथ शिरकत करेंगे। जिसके लिए सेवायत गोपी गोस्वामी, ब्रज के संत महंत व बृजबासियो ने अंबानी परिवार के ठाकुर जी और ब्रज बासियो के प्रति भाव की सराहना की है।
*बाइट – गोपी गोस्वामी,सेवायत, बांके बिहारी मन्दिर*
मथुरा से पत्रकार नितेश सैनी की रिपोर्ट यूपी आजतक
More Stories
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम
उत्तराखंड 01जुलाई25*महेंद्र भट्ट होंगे भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष…