मथुरा10अप्रैल25 *वांछित अभियुक्त 01 ऐड लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आजतक से
*कोसीकलां पुलिस द्वारा गांगवान मौहल्ला कोसीकला में दिनांक 08.04.2025 को लाइसेन्सी रिवाल्वर का दुरूपयोग करते हुये भीड़ में हवाई फायरिंग की घटना कारित करने वाले वांछित एक अभियुक्त को 01 अदद लाइसेन्सी रिवाल्वर .32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री किरणपाल सिंह मय टीम के दिनांक 08.04.2025 की रात को गांगवान मोहल्ला कोसीकलां में दो पक्षों के बीच कहासुनी के दौरान अपनी लाइसेन्सी रिवाल्वर से हवाई फायर करने वाले वांछित एक नफर अभियुक्त नरेन्द्र सिंह उर्फ लालू पुत्र लाल सिंह निवासी गांगवान मोहल्ला कस्बा व थाना कोसीकलां जिला मथुरा उम्र करीब 44 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09.04.2025 समय 23.45 बजे ईदगाह तिराहे एनएच 19 थाना कोसीकला मथुरा से 01 अदद लाइसेन्सी रिवाल्वर .32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष अभियुक्त से बरामद लाइसेन्सी रिवाल्वर के लाइसेन्स निरस्तीकरण हेतु विधिक कार्यवाही की जायेगी।
*गिरफ्तार अभि0*
1. नरेन्द्र सिंह उर्फ लालू पुत्र लाल सिंह निवासी गांगवान मोहल्ला थाना कोसीकलां जिला मथुरा उम्र 44 वर्ष ।
*चालानी अपराध*
1. मु0अ0सं0 260/2025 धारा 125 बीएनएस व 25/30 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
*आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 260/2025 धारा 125 बीएनएस व 25/30 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 829/2021 धारा 323/504 आईपीसी थाना कोसीकलां मथुरा।
3. मु0अ0सं0 175/2024 धारा 147/148/307/323/342/364/377/504/506/509 आईपीसी थाना कोसीकलां
मथुरा।
*बरामदगी*
1. एक अदद लाइसेन्सी रिवाल्वर .32 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
ईदगाह तिराहे एनएच 19 थाना कोसीकला मथुरा, दिनांक 09.04.2025 समय 23.45 बजे
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री किरनपाल सिंह थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. है0का0 1024 विनीत कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
More Stories
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
मथुरा 8 जुलाई 25 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा मेला को संपन्न करने के लिए फ्लड पुलिस के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग