मथुरा09फरवरी*पथवारी मंदिर पर हुआ हवन पूजन
जय माई की
प्राचीन नगरकोट नरी सैमरी सांचौली वेलौन कर्णवास धौलागढ़ झील का बाड़ा वह स्वरूप जो कि करौली में है पर यह स्वरूप प्राचीन है यह भी राजस्थान मैं ही हैएवं सभी आदि शक्तिपीठों की प्राचीन पथवारी देवी मंदिर जोकि वृंदावन रोड मथुरा राधारानी रसगुल्ला भंडार के बराबर गली में है यह मंदिर काफी प्राचीन है इस की विशेषता पर ध्यान दें अगर आपके यहां कोई भी शुभ कार्य होता है तो आपको यहां प्रथम निमंत्रण देने आना पड़ेगा है जैसे कि आपके यहां यमुना पूजन हो रहा है गृह प्रवेश हो रहा है जागरण हो रहा है शादी हो रही है चाहे वह लड़के की हो चाहे वह लड़की की हो आपको यहां निमंत्रण देने आना पड़ेगा अगर घर में बहू आ गई तो उसको लेकर दर्शन कराने आना होगा अगर जागरण है तो मां के यहां उसकी प्रसाद की पत्तल भिजवा नी पड़ेगी बटत का डिब्बा भिजवा ना पड़ेगा यह सब यहां की विशेषताएं हैं जोकि आदमी को करना पड़ता है जब आप बेटे होने की या बेटे की शादी होने की जात देने जा रहे हैं तो आपको यहां होकर जाना पड़ेगा आप नगरकोट नरी सेमरी सांचौली एवं जितने नाम जगहों के ऊपर दिए हैं जात देने जा रहे हैं तो आप कहीं से भी आ रहे हो चाय मुंबई कोलकाता मद्रास गोवा भावनगर हैदराबाद और कहीं से भी आप आएंगे तो पहले इस पथवारी देवी मंदिर के दर्शन करके ही वहां जाएंगे अन्यथा आपको दर्शन का पूर्ण फल नहीं मिल पाएगा
जय माई की
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।