मथुरा09जनवरी25*एमपी सीएम के काफिले के कारण आधा घंटा जाम रहा हाईवे
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपी आजतक
छटीकरा। ब्रजभूमि आए एमपी मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग आधा घंटे जाम रहा। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही जाम में अनेकों छात्र भी फसे रहे।
बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे एमपी सीएम मोहन यादव बिहारी जी के दर्शन करने के बाद आगरा के लिए रवाना हुए। इस दौरान जैंत पुलिस ने छटीकरा हाईवे पर निर्फाद हॉस्पिटल के पास वाहनों को रोक दिया। इधर फ्लाईओवर के नीचे भी सीएम यादव के काफिले को देखने के लिए लोगों का जमघट लग गया। आधा घंटा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*