मथुरा07मई25ऑपरेशन सिंदूर के सफल संपादन पर एस डी टी टी इंस्टीट्यूट की बेटियों द्वारा खुशी मनाई गई।
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा।पहलगांव में हुए हादसे के बाद समस्त नारी जाति में एक अलग निराशा का भाव आ गया था कि जिस तरीके से परिवार के पुरुषों को मृत्यु दी गई थी ।उससे उनका दर्द हर महिला अपने दिल में महसूस कर रही थी।ऐसे में सरकार और भारतीय सेवा के द्वारा 90 आतंकियों को मार के गिराया जाना उसे जख्म पर मलहम का काम कर रहा है।
दिल को शांति मिली है और दिमाग को ठंडक मिली है कि हां हमारी बहनों का बदला सरकार ने आतंकियों से ले लिया इस तरीके की कार्रवाई से आतंकियों के मन में न केवल डर बैठा है बल्कि उन्हें आगे इस प्रकार की गतिविधियों को करने से रोक भी लगेगी।
इसी खुशी में इंस्टिट्यूट की छात्राओं ने भारत माता के नारे लगाए और एक दूसरे को मिठाई खिला के उत्सव का माहौल बना दिया ।।जिसमें डायरेक्ट शिप्रा राठी,सेंटर मैनेजर शोभित माहेश्वरी कोऑर्डिनेटर रूपा शर्मा , रिंकी बघेल, कृष्णा दत्त,अंजू सिंह, स्वाति श्रीवास्तव अंजलि जायसवाल, प्रियंका शर्मा ,प्रियंका,नीरज सिंह ,दीपक शर्मा ,बबली, सीमा आदि सम्मिलित हुए।
More Stories
हाथरस18अक्टूबर25* व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया
वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।