सौंख मथुरा ।
मथुरा07अगस्त*2023*84 लाख योनियों के फंदा से मनुष्य को मुक्ति दिलाती ब्रज चौरासी कोस यात्रा।
मथुरा में समय ब्रज चौरासी कोस यात्रा का महापर्व चल रहा है भारत के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु आकर के पैदल 84 कोस की यात्रा एवं वाहनों से यात्रा लगा रहे हैं ब्रज चौरासी कोस यात्रियों के लिए बहुत से समाजसेवियों द्वारा समाज सेवा की जाती है कोई भोजन व्यवस्था कोई जल की व्यवस्था और कोई ठहरने की व्यवस्था करता है जगह-जगह जलपान चाय पानी की व्यवस्था करती करी जाती है ऐसे ही एक समाजसेवी हैं मोतीलाल शर्मा जी
जो निरंतर लगभग 30 साल से ब्रज चौरासी कोस यात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था और भोजन व्यवस्था करते चले आ रहे है।
संवादाता बिजेंदर यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*