मथुरा06जनवरी25*सामलिया ग्रुप ने ग्रामीणों को वितरित किए 2 हजार कंबल
फोटो: थाना शेरगढ़ क्षेत्र के नगला सामलिया में कंबल वितरण करते हुए सामलिया ग्रुप के चेयरमैन ठाकुर यशवीर सिंह राघव,उपज पत्रकार संगठन मथुरा के जिला महासचिव ठाकुर विष्णु पहलवान व आदि
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपी आजतक
सामलिया ग्रुप ने ग्रामीणों को वितरित किए 2 हजार कंबल
सामलिया ग्रुप द्वारा कस्तूरी दयाल आश्रम पर किया वितरण कार्यक्रम
मथुरा। चौमुहां ब्लॉक के गांव नगला सामलिया स्थित कस्तूरी दयाल आश्रम पर नववर्ष के उपलक्ष्य में सामलिया ग्रुप द्वारा ग्रामीणों को कंबल व मिष्ठान वितरित की गई। यहां करीब 2 हजार ग्रामीणों को कंबल व मिष्ठान का वितरण किया। कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। मुख्यातिथि के रूप में उपज पत्रकार संगठन मथुरा के जिला महाचिव ठाकुर विष्णु पहलवान उपस्थित रहे। पहलवान ने कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन जरूरी हैं। इन कार्यक्रमों द्वारा समाज में सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न रहता है। सफल कार्यक्रम के लिए उन्होंने सामलिया ग्रुप को बधाई दी। सामलिया ग्रुप के एमडी ठाकुर यशवीर सिंह राघव ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा को ध्येय रखकर सर्दी के मौसम में कंबल व मिठाई वितरित की गई हैं। आगामी समय में कस्तूरी दयाल आश्रम पर ग्रामीणों के लिए निशुल्क नेत्र कैंप लगाया जाएगा। जहां जरूरतमंदों के नेत्र परीक्षण के साथ ही निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। देवजीत प्रधान, ओमप्रकाश मुखिया, बंटी सिसोदिया, लांगुरिया नेताजी, दुर्गपाल सिंह, सुदामा, रज्जो भगत, दीपन, बदन सिंह, अमी चंद, नेत्रपाल, नबाब सिंह, रामजीलाला, अशोक, वीरपाल, अर्जुन राघव, कमल सिंह, बुद्धा सिंह, जगदीश सिंह एडवोकेट, वन दरोगा ओमवीर राघव, संजय सिंह, भीम राघव, जयवीर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदामा सिंह व संचालन हरिओम शर्मा ने किया।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।