मथुरा05मार्च25*श्याम बाबा के फाग महोत्सव मेला कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक*
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपी आजतक*
मथुरा जनपद में समिति द्वारा आयोजित बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गई सात व आठ मार्च को समिति के द्वारा एक मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें समिति के सदस्य महिलाएं बाबा खाटू श्याम को मेहंदी लगाईंगी व समिति की सभी सदस्य के घर से महिलाएं बच्चे इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे समिति का उद्देश्य है कि बाबा खाटू श्याम के कार्यक्रम को भव्य से भव्य मनाया जाए वहीं अगले दिन 8 मार्च को मथुरा जनपद की आम जनता से अपील की है बाबा खाटू श्याम के संबंधित कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग ले तथा इसी कार्यक्रम में संगीत का भी आयोजन किया गया है जिसमें गायकर बाबा खाटू श्याम के भजन जाएंगे। बैठक के दौरान मौजूद डॉ अंशुमान गोयल, पदम गोयल, जुगल किशोर ,रमाकांत सारस्वत ,नंदकिशोर अग्रवाल ,राजेश अग्रवाल व समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल उपाध्यक्ष अमित गुप्ता राजकुमार गर्ग महासचिव प्रतीक शर्मा, सचिव पारस अग्रवाल कन्हैया अग्रवाल कोषाध्यक्ष जीतू अग्रवाल आय व्यय निरीक्षक के द्वारा यह समस्त जानकारी मीडिया को दी
More Stories
कानपुर नगर14मार्च25*कानपुर नगर का प्रसिद्ध कानपुर होली गंगा मेला।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व रमजान माह के दौरान पुलिस उपायुक्त ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत आज पुलिस प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया