मथुरा04मार्च24*प्रेम दीवानी गुंजन ने रचाया कान्हा की प्रतिमा से विवाह* 
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर सैनी यूपी आजतक की रिपोर्ट
मथुरा…कान्हा की प्रेम दीवानी एक भागवत वक्ता युवती ने भगवान की प्रतिमा से विवाह रचाया, परिवार ने भी हर्ष में एक विवाहित समारोह आयोजित किया, यहां लगन व सगाई से लेकर सात फेरों तक की सभी रस्में विधि विधान से पूरी कर लोगों को दावत भी दी गई।
जानकारी के मुताबिक मथुरा के थाना हाईवे की अमर कॉलोनी निवासी भागवत वक्ता चतुर्भुज भारद्वाज की सबसे छोटी पुत्री गुंजन को बचपन से ही भगवान श्री कृष्ण से गहरा लगाव था। भक्ति से पूरा परिवार प्रभावित था तो वही गुंजन बड़ी हुई तो उसने भागवत कथा प्रारंभ कर दी, इसके बाद नाते रिश्तेदारों ने गुंजन का विवाह किसी अच्छे परिवार में करने को कहा,लेकिन गुंजन ने इससे इनकार कर दिया। उसने कहा कि वह भगवान श्री कृष्ण को अपने पति के रूप में स्वीकार कर चुकी है। वही उसकी जिद के आगे पिता को नतमस्तक होना पड़ा, हंसराज कॉलोनी में बाकायदा विवाह समारोह का आयोजन किया गया, समाहरोह से पूर्व लगन व सगाई की रस्में पूरी की गई, यही नहीं पंडित का भी इंतजाम किया गया। करीब 300 लोगों को विवाह समारोह की दावत में आमंत्रित किया गया। भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के साथ बाकायदा जयमाला का कार्यक्रम हुआ उसके बाद विधि विधान से सात फेरों की रस्में भी पूरी की गई। गुंजन के माता-पिता ने उसका कन्यादान भी किया विवाह समारोह के बाद गुंजन ने बताया कि वह बहुत खुश है।वह भाग्यशाली है कि उसे वर के रूप में कृष्ण कन्हैया मिले हैं।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।