मथुरा04जुलाई25* देशभर के नगर निकाय प्रतिनिधियों से हुआ विचार-विमर्श, केंद्रीय मंत्रियों ने किया मार्गदर्शक
मथुरा 04 जुलाई 2025* महापौर विनोद अग्रवाल ने मानेसर में राष्ट्रीय सम्मेलन में रखा मथुरा का दृष्टिकोण
देशभर के नगर निकाय प्रतिनिधियों से हुआ विचार-विमर्श, केंद्रीय मंत्रियों ने किया मार्गदर्शन
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के महापौर श्री विनोद अग्रवाल ने हरियाणा के मानेसर (गुरुग्राम) में शुक्रवार को आयोजित दो दिवसीय शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन में सहभागिता की। इस सम्मेलन में देशभर से आए महापौरों, नगरपालिका अध्यक्षों और अन्य निकाय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किया गया। मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन में कहा शहरी विकास को ‘विकसित भारत’ के निर्माण की नींव बताया और स्थानीय निकायों की भूमिका को निर्णायक करार दिया।महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में देश के विभिन्न शहरों से आए प्रतिनिधियों के साथ अनुभव साझा करने का अवसर मिला। शहरी सुविधाओं, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और डिजिटल गवर्नेंस जैसे विषयों पर सार्थक विमर्श हुआ।
उन्होंने कहा कि आज भारत तीव्र गति से प्रगति की ओर बढ़ रहा है और इसमें स्थानीय निकायों की भूमिका बेहद अहम है। मथुरा-वृंदावन नगर निगम भी सरकार की नीतियों के अनुरूप शहर को आधुनिक, स्वच्छ और सुविधासंपन्न बनाने की दिशा में सतत कार्य कर रहा है।
महापौर के साथ नगर निगम प्रतिनिधि अंकुर अग्रवाल भी उपस्थित रहे। यह जानकारी भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा दी वही बताया सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के महापौरों के बीच मथुरा की सांस्कृतिक विशेषता एवं विकास कार्यों को भी सराहा गया।
More Stories
शिमला05जुलाई25*16 की मौत, 246 सड़कें बंद…
लखनऊ205जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*