October 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा03सितम्बर24*एटीएम बदलकर धोखाधडी करके ठगी कर रुपये निकालने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश।

मथुरा03सितम्बर24*एटीएम बदलकर धोखाधडी करके ठगी कर रुपये निकालने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश।

मथुरा जिला से खास खबर पत्रकार बृजभूषण शर्मा की रिपोर्ट

मथुरा03सितम्बर24*एटीएम बदलकर धोखाधडी करके ठगी कर रुपये निकालने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश।

*थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा कम जानकारी वाले लोगो के एटीएम बदलकर धोखाधडी करके ठगी कर रुपये निकालने वाफ़ले अन्तर्राजीय गिरोह के चार शातिर ठगों/अभियुक्तगण को 72 बैंक एटीएम कार्ड, एक स्वैप मशीन, 5400 रुपये नगद, 04 मोबाईल फोन, एक अवैध तमंचा/जिन्दा कारतूस एवं अभियुक्तगण द्वारा अपराध करते समय उपयोग में लायी जाने वाली एक स्विफ्ट कार सहित किया गिरफ्तार ।*

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के कुशल नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 01.09.2024 को चार शातिर अंतर्राजीय ठग 1.अक्षय उर्फ विक्की पुत्र दिलबाग हाल निवासी ई 7/194 शनि बाजार रोड सुलतानपुरी थाना सुल्तानपुरी जिला बाहरी दिल्ली 2. बलजीत पुत्र ऋषिपाल निवासी जी 5/62 शनि बाजार रोड सुलतानपुरी थाना सुल्तानपुरी जिला बाहरी दिल्ली 3. धर्मपाल पुत्र चंद्र निवासी टिटाना थाना इमालका जनपद पानीपत 4. अनिल पुत्र सूरजभान निवासी इंद्रा कॉलोनी करतारपुरा थाना रोहतक सिटी जिला रोहतक हरियाणा को रामलीला मैदान कच्चा रास्ता औरंगाबाद थाना सदर बाजार जनपद मथुरा से 72 बैंक एटीएम कार्ड व एक कार स्विफ्ट रजि0 नं0 DL4CAZ8753, 5400 रुपये, 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 231/24 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस व 3/35 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 232/24 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस व 3/35 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार जिला मथुरा पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*अपराध का तरीका-* अभियुक्त गण सडक के किनारे या ऐसे स्थानों पर लगे ए.टी.एम जहाँ अस्थाई लोग या आने जाने वाले लोग एटीएम से पैसे निकालते हो ,अभियुक्तगण ऐसे स्थानों पर तीन-चार की संख्या में पहले से ही खडे हो जाते है, कम जानकारी रखने वाले लोग जब एटीएम से पैसा निकालने आते है तो उनकी मदद के बहाने पिन आदि की जानकारी करके अपने पास रखे हुए एटीएम उन्हे दे देते है और उनके एटीएम लेकर या तो पास के एटीएम से या अपने पास मौजूद स्वैप मशीन से धोखाधडी रुपये करके निकाल लेते है या खरीदारी कर लेते हैं ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-*
1. अक्षय उर्फ विक्की पुत्र दिलबाग हाल निवासी ई 7/194 शनि बाजार रोड सुलतानपुरी थाना सुल्तानपुरी जिला बाहरी दिल्ली
2. बलजीत पुत्र ऋषिपाल निवासी जी 5/62 शनि बाजार रोड सुलतानपुरी थाना सुल्तानपुरी जिला बाहरी दिल्ली
3. धर्मपाल पुत्र चंद्र निवासी टिटाना थाना इमालका जनपद पानीपत
4. अनिल पुत्र सूरजभान निवासी इंद्रा कॉलोनी करतारपुरा थाना रोहतक सिटी जिला रोहतक हरियाणा

*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
स्थान- रामलीला मैदान औरंगाबाद कच्चा रास्ता थाना सदर बाजार जनपद मथुरा
दिनांक- 01.09.2024 समय करीब 03.15 बजे ,

*बरामदगी का विवरण-*
1. 72 बैंक एटीएम कार्ड विभिन्न बैंको के
2. एक अदद स्वैप मशीन मोबीक्वीक
3. एक कार स्वीफ्ट रजि0 नं0 DL4CAZ8753
4. 04 मोबाइल
5. 5400 रुपये नगद
6. 01 अदद तमंचा 315 बोर
7. 01 जिन्दा कारतूस 315

*आपराधिक इतिहास-*
*A. अक्षय उर्फ विक्की पुत्र दिलबाग उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0 159/23 धारा 420 आईपीसी थाना पिलखुआ जनपद हापुड़
2. मु0अ0सं0 178/22 धारा 420 आईपीसी थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
3. मु0अ0सं0 394/22 धारा 420 आईपीसी गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़
4. मु0अ0सं0 288/22 धारा 420 आईपीसी बाबूगढ़ जनपद हापुड़
5. मु0अ0सं0 499/22 धारा 420 थाना नानपारा जनपद बहराइच
6. मु0अ0सं0 231/24 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस व 3/35 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार जिला मथुरा
7. मु0अ0सं0 232/24 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस व 3/35 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार जिला मथुरा
8. मु0अ0सं0 596/2020 धारा 420/467/468/471 /34 भादवि थाना राजपार्क दिल्ली ।
9. मु0अ0सं0 464/2020 धारा 379/420/411/511/34 भादवि फर्शबाजार
10. मु0अ0सं0 487/2021 धारा 420 भादवि थाना खायला
11. मु0अ0सं0 303/2018 धारा 420 भादवि थाना कोतवाली सिटी देहरादून, उत्तराखण्ड
12. मु0अ0सं0 286/2018 धारा 420/411/406भादवि थाना ऋषिकेश जिला ऋषिकेश, उत्तराखण्ड
13. मु0अ0सं0 299/2018 धारा 420/411/406भादवि थाना ऋषिकेश जिला ऋषिकेश, उत्तराखण्ड
14. मु0अ0सं0 51/2018 धारा 420/411/406भादवि थाना रानीपोखरी जिला ऋषिकेश ,उत्तराखण्ड

*B. बलजीत पुत्र ऋषिपाल उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0 159/23 धारा 420 आईपीसी थाना घुघचाई जनपद पीलीभीत
2. मु0अ0सं0178/22 धारा 420 आईपीसी थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
3. मु0अ0सं0 394/22 धारा 420 आईपीसी गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़
4. मु0अ0सं0 288/22 धारा 420 आईपीसी गढ़मुख्तेस्वर जनपद हापुड़
5. मु0अ0सं0 231/24 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस व 3/35 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार जिला मथुरा
6. मु0अ0सं0 232/24 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस व 3/35 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार जिला मथुरा
7. मु0अ0सं0 499/2022 धारा 420/419 भादवि कोतवाली नानपारा जिला बहराईच
8. मु0अ0सं0 426/22 धारा 420 भादवि थाना पिलखुआ जनपद हापुड़

*C. धर्मपाल पुत्र चंद्र उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0 231/24 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस व 3/35 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार जिला मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 232/24 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस व 3/35 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार जिला मथुरा ।
3. मु0अ0सं0 16/2016 धारा 411/420/120बी भादवि थाना गोपेश्वर जिला चमौली , उत्तराखण्ड।
4. मु0अ0सं0 23/2016 धारा 379/401/420/34 भादवि थाना गोपेश्वर जिला चमौली उत्तराखण्ड ।

*D. अनिल पुत्र सूरजभान उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0 231/24 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस व 3/35 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार जिला मथुरा
2. मु0अ0सं0 232/24 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस व 3/35 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार जिला मथुरा
3. मु0अ0सं0 596/2020 धारा 420/467/468/471 /34 भादवि थाना राजपार्क दिल्ली ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 श्री संजीव कुमार दुबे थाना सदर बाजार, मथुरा
2. उ0नि0 श्री विदित कुमार थाना सदर बाजार मथुरा
3. उ0नि0 श्री अमित कुमार, थाना सदर बाजार मथुरा
4. है0का0 सत्येंद्र थाना सदर बाजार मथुरा
5. का0 देवानन्द थाना सदर बाजार, मथुरा
6. का0 अमित सेंगर थाना सदर बाजार ,मथुरा
7. का0 रोहित थाना सदर बाजार , मथुरा
8. है0का0 परविन्द्र सर्विलांस सैल , मथुरा

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.