मथुरा03जुलाई25* थाना वृन्दावन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वाँछित 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा थाना वृन्दावन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 375/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण (1) नकुल शर्मा पुत्र श्री बांकेलाल शर्मा निवासी ग्राम सकराया थाना जैत जनपद मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष (2) महेन्द्र सिंह वर्मा पुत्र श्री कन्हैयालाल वर्मा निवासी 41ए कृष्णापुरी थाना सदर जनपद मथुरा उम्र करीब 58 वर्ष को दिनांक 03.07.2025 को वृन्दावन मथुरा रोड पर स्थित वात्सल्य ग्राम के पास सडक किनांरे वृन्दावन से समय 08.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1. नकुल शर्मा पुत्र श्री बांकेलाल शर्मा निवासी ग्राम सकराया थाना जैत जनपद मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष ।
2. महेन्द्र सिंह वर्मा पुत्र श्री कन्हैयालाल वर्मा निवासी 41ए कृष्णापुरी थाना सदर जनपद मथुरा उम्र करीब 58 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थानः-* वृन्दावन मथुरा रोड पर स्थित वात्सल्य ग्राम के पास सडक किनांरे वृन्दावन ।
*गिरफ्तारी का दिनांकः-* दिनांक 03.07.2025 समय करीब 08.30 बजे ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त नकुल शर्मा*
1. मु0अ0सं0 375/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
2. मु0अ0सं0 44/2025 धारा 303(2), 318(4) ,336(3),338,340(2) बी0एन0एस थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
3. मु0अ0सं0 475/2024 धारा 115(2),117(2) बीएनएस थाना जैत जनपद मथुरा।
4. मु0अ0सं0 240/2019 धारा 307,323,504,506 भादवि0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5. मु0अ0सं0 534/2016 धारा 323 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
6. मु0अ0सं0 147/2020 धारा 308,323,504,506 भादवि0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
7. मु0अ0सं0 332/2019 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
8. मु0अ0सं0 62/2019 धारा 379 भादवि0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
9. मु0अ0सं0 1828/018 धारा 380,457,411 भादवि0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
10. मु0अ0सं0 32/2023 धारा 323,336,504,506 IPC & 7 CLA ACT थाना जैत जनपद मथुरा ।
11. मु0अ0सं0 6207/11 धारा 147,323,504,506 भादवि0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त महेन्द्र सिंह वर्मा*
1. मु0अ0सं0 375/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
2. मु0अ0सं0 44/2025 धारा 303(2), 318(4) ,336(3),338,340(2) बी0एन0एस थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2. श्री धर्मेन्द्र कुमार अतिरिक्त निरीक्षक थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री राकेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4. है0का0 578 अमित सिसौदिया थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5. का0 1773 नारायम यादव थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
6. का0 615 शीलेश कुमार थाना वृन्दान जनपद मथुरा ।
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!