मथुरा02मई23*सुनिये आखिर बघेल समाज के 9 वर्षीय दक्ष ब्रजवासी ने माता अहिल्याबाई के ऊपर ऐसा क्या कह दिया।
मथुरा से संवाददाता रविकान्त की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
बालाजी गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग के ऑनर मिस्टर गोविंद बृजवासी है जिनके सुपुत्र हैं दक्ष बृजवासी जो मात्र 9 वर्ष के हैं और फोर्थ स्टैंडर्ड में पढ़ते हैं स्कूल का नाम है सांवरिया डिफेंस एकेडमी भरतपुर राजस्थान वहां पर यह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं और बघेल समाज से संबंध रखते हैं इन्होंने माता अहिल्याबाई के ऊपर बहुत अच्छा स्पीच दिया है आइए सुनते हैं उन्होंने क्या कहा नव वर्ष के हैं हॉस्पिटल में है लेकिन इनकी मेमोरी जो है बहुत अच्छी है बहुत फास्ट है और उनको सारी चीज याद है माता के बारे में जो शायद अच्छे अच्छे पढ़े-लिखे लोगों को नहीं आता है और इनके घर वालों ने बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं क्या अभी से यह बाहर लेकर वोट देने पड़ रहे हैं उसके बावजूद भी इनको इतना कुछ याद है और इतना कुछ भी बोल पाते हैं अदर वाइज आप देख सकते हैं कि छोटी सी उम्र के अंदर किसी भी बच्चे को इतना कुछ तरीके से बोल पाना बहुत मुश्किल है कामना करते हैं

More Stories
मथुरा30अक्टूबर25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सभी थाना क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चियों को किया गया जागरूक
मथुरा 30 अक्टूबर 25*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद।*
मथुरा30.10.2025* थाना माँट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित अभियुत्त को किया गिरफ्तार