मथुरा02अगस्त* स्कूल आते-जाते समय नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ की।
मथुरा से सरफराज ब्यूरो चीफ यूपीआजतक
आज लड़की और नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन योगीराज में एंटी रोमियो स्काउट ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं इससे दिन पर दिन मामले चरम पर है। अल्लो पुत्र मुहम्मद अली निवासी मांट मूला थाना मांट का हूँ आज दि० 01-08-22 को समय करीब 10 बजे मेरी बेटी रूबी वरवाली बगीची के रास्ते होकर जा रही थी वही पर तनुज पुत्र रामबाबू निवासी माट मूला मिला उससे मेरी को बेटी को देखकर कमेट कसा और इसारे करने करने लगा मेरी बेटी रुबी ने विरोध किया तो बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ कर खिचने लगा रुबी के शोर मचाने पर वह छोड़कर भाग गया मेरी बेटी ने घर आकर सारी बात अपनी भाभी और माता को दी मेरी पत्नी व रूबी मुझे भी बताई ।
More Stories
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत
*देहरादून नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) की टीम ने महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
मेवात 06जुलाई25* नेता चौधरी जोगेंद्र घासीराम नैन जी विरोध में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए