मथुरा01.09.2024*चोरी के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया।
*थाना हाईवे पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण को चोरी के माल 22 लोहे की सरिया, 02 बंडल बिजली के तार, 06 फंटी बिजली फिटिंग, 06 नल की टोंटी, एक समर का प्लास्टिक पाइप छिड़काव वाला सहित किया गया गिरफ्तार।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे के कुशल नेतृत्व में थाना हाईवे पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत चोरी के अभियोग मु0अ0सं0 0853/2024 धारा 303(2) बीएनएस में वांछित तीन अभियुक्तगण 1. धीरज पुत्र मस्तू निवासी सतोहा थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष, 2.कृष्ण गोपाल पुत्र मस्तू निवासी सतोहा थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष, 3.गप्पे उर्फ गोपेश पुत्र निरोती उर्फ निरोती लाल शर्मा निवासी सतोहा थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को चोरी के माल एक कट्टा में 10 सरिया व दूसरे कट्टा में 12 सरिया लोहे की लम्बाई 3 फुट से 4 फुट व तीसरे कट्टा में दो बन्डल बिजली फिटिंग तार काला व लाल व 06 फन्टी बिजली फिटिंग की व 06 नल की टोंटी, समर का एक पाईप प्लास्टिक छिडकाव वाला सहित दिनांक 01.09.2024 को समय करीब 13.28 बजे लोटर सिटी कालोनी के पास झाडियों के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर धारार 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई । गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता–*
1.धीरज पुत्र मस्तू निवासी सतोहा थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष,
2.कृष्ण गोपाल पुत्र मस्तू निवासी सतोहा थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष,
3.गप्पे उर्फ गोपेश पुत्र निरोती उर्फ निरोती लाल शर्मा निवासी सतोहा थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष
*गिरफ्तारी स्थान, दिनांक/समय–*
लोटर सिटी कालोनी के पास झाडियों के पास से थाना हाईवे जनपद मथुरा
दिनांक 01/09/2024 समय करीब 13.28 बजे
*अभियुक्तगण से बरामदगी–*
1.एक कट्टा में 10 सरिया लोहे की लम्बाई 3 फुट से 4 फुट की
2.दूसरे कट्टा में 12 सरिया लोहे की लम्बाई 3 फुट से 4 फुट की
3.तीसरे कट्टा में दो बन्डल बिजली फिटिंक तार काला व लाल व 06 फन्टी बिजली फिटिंग की व 6 नल की टोटी, समर का एक पाईप प्लास्टिक छिडकाव वाला
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-*
मु0अ0सं0 0853/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना हाईवे जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.श्री आनन्द कुमार साही प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे जनपद मथुरा
2.श्री संजय यादव उ0नि0 थाना हाईवे जनपद मथुरा
3.है0का0 142 मदन सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा
4.है0का0 448 रामरजपाल सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा
More Stories
मऊरानीपुर14सितम्बर24*सीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर 156 वे प्रांतीय मेला जलविहार मऊरानीपुर का उद्घाटन किया।
अयोध्या14सितम्बर24*थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में सम्पन्न
लखनऊ14सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*