मथुरा01.09.2024*एक अभियुक्त को 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से ब्रजभूषण शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन के कुशल नेतृत्व में थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा दिनांक 31.08.2024 समय करीव 22.40 बजे चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त गौरव पुत्र कीमती लाल नि0 म0नं0-9/33 अमृत बाजार थाना सदर जिला कपूरथला राज्य पंजाब को एक अदद अवैध तमन्चा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर सहित पवन हंस हैलीपैड के सामने से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
गौरव पुत्र कीमती लाल नि0 म0नं0-9/33 अमृत बाजार थाना सदर जिला कपूरथला राज्य पंजाब उम्र 32 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थानः-* पवन हंस हैलीपैड के सामने थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
*गिरफ्तारी का दिनांक -* दिनांक 31.08.2024 समय करीब 22.40 बजे।
*बरामदगी का विवरणः-*
01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0स0 415/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.श्री रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा।
2.श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन मथुरा।
3.उ0नि0 श्री रणजीत सिंह चौकी प्रभारी अद्दा थाना वृन्दावन मथुरा।
4.है0का0 997 राजकुमार थाना वृन्दावन मथुरा।
5.है0का0 956 नारद सिंह थाना वृन्दावन मथुरा।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें