मथुरा01सितम्बर24*विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति मथुरा की जिलाध्यक्ष ऊषा सोलंकी एडवोकेट की पहल पर छेड़खानी का मामला दर्ज
12 दिन से केस दर्ज कराने के लिए दर दर की ठोकर खा रही थी पीड़िता
वृंदावन-मथुरा से पत्रकार लक्ष्मी शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
काफी दिनों से अपनी पीड़ा को दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगा-लगा कर थक चुकी छेड़खानी की शिकार महिला जब संघर्ष करने की राह पर उतर आई तो पुलिस को मजबूर होकर आखिर रिपोर्ट दर्ज करनी ही पड़ गई। बताते चलें कि थाना वृंदावन क्षेत्र की पुलिस चौकी केशव धाम के अंतर्गत निवासरत एक महिला से शातिर बदमाशों ने गत 20 अगस्त को छेड़खानी कर दी थी। शिकायत करने पर पीड़िता को शातिर बदमाशों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। महिला ने हिम्मत कर छेड़छाड़ करने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया मगर आखिर ठहरी वृंदावन पुलिस नामजदों के सामने नतमस्तक होकर पीड़िता को सुलह करने की सलाह देती रही। पीड़िता का आरोप है कि चौकी प्रभारी केशव धाम अमित कुमार ,प्रभारी निरीक्षक थाना वृंदावन रवि त्यागी और अन्य पुलिस कर्मियों की नामजद आरोपियों से अच्छी साठ-गांठ है । पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत कराने पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने को राजी नहीं हुई। जब मामला बढ़ता दिखाई दिया तो पुलिस ने चुपके से नामजद शातिरों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर अपने कार्य की इतिश्री करदी। हिम्मती पीड़िता न्याय पाने के लिए सक्रिय रही उसने वृंदावन थाने में धरने पर बैठने की घोषणा कर दी। पुलिस पर इस से भी कोई फर्क नहीं पड़ा। पीड़ित महिला थक हार कर न्याय पाने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति की जिलाध्यक्ष उषा सोलंकी के पास पहुंची। और सारी घटना से अवगत कराया। उषा सोलंकी ने पीड़ित महिला की घटना को गंभीरता से लिया,और थाना वृंदावन में धरने की घोषणा के दिन यानि रविवार को अपने संगठन की महासचिव श्रीमति नीता सोलंकी,जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मी शर्मा के साथ पीड़ित महिला को लेकर वृंदावन थाने पहुंच गईं । और काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठने की तैयारी करने लगी। इसी बीच इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र सिंह की नजर उन पर पड़ गई। उन्होंने मिन्नत कर रिपोर्ट दर्ज करने का भरोसा दिलाते हुए फिर से तहरीर ले ली। और मुक्कद्दमा पंजीकृत करने के आदेश कर कंप्यूटर ऑपरेटर को तहरीर दे दी। महिलाओं से शाम तक एफआईआर की कॉपी ले जाने को कहा। मगर एडवोकेट उषा सोलंकी नहीं मानी उन्होंने कहा कि थाने से एफआईआर की कॉपी लेकर ही जाएंगी। पीड़िता ने विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति की जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती उषा सोलंकी का आभार व्यक्त किया है। पीड़ित का कहना है कि यदि श्रीमति उषा सोलंकी उसका साथ नहीं देती तो उनका केस दर्ज नहीं होता। विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति मथुरा की जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती उषा सोलंकी ने कहा है कि मातृशक्ति का उत्पीड़न किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। नामजद आरोपियों को हर हाल में सजा दिलाएंगी। रिपोर्ट दर्ज करने में आना- कानी करने वाली पुलिस के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई करवाएंगी। प्रभारी निरीक्षक थाना वृंदावन रवि त्यागी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर लिया गया है। चौकी प्रभारी रमणरेती शिव शरण सिंह को तफ्तीश दी गई है। कसूरवारों को जल्द पकड़ लिया जायेगा।
More Stories
नई दिल्ली15जनवरी25*काँग्रेस के नवीन कार्यालय “इंदिरा भवन” का सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया।
सहारनपुर15जनवरी25*देवबन्द पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार किया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 , 755 लीटर शराब बरामद ।