मथुरा01सितम्बर23*डीएम एसपी ने हापुड़ की घटना पर बार एसोसिएशन मथुरा में जाकर स्वयं लिया ज्ञापन।
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट।
मथुरा/हापुड़ में हुई वकीलों के साथ मारपीट अब्राध्यता पर 30 /8/ 2023 को जो डीएम ने मथुरा वकीलों द्वारा दिए ज्ञापन को किया इनकार तो मथुरा के वकीलों ने हड़ताल कर दी व सारे कामकाज बंद कर दिए स्थिति को देख डीएम एसएसपी ने बार एसोसिएशन में जाकर 1/9/2023 को जाकर स्वयं लिया ज्ञापन व डीएम एसएसपी ने यह आश्वासन भी दिया कि अब ऐसी कोई घटना नहीं होगी और पुलिस प्रशासन हम सब एक परिवार की तरह आपके साथ हैं तथा एसएसपी ने कहा कि इस पावन धरती पर आपके और हमारे बीच एक सकारात्मक भाईचारा रहा है इस पर डीएम ने कहा की उनको न्याय मिलेगा और इस घटना पर ठोस कदम उठाया जाएगा सभी को संतुष्ट कर आश्वासन दिया और वादा किया कि इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा नहीं हो तथा ज्ञापन को स्वीकार किया

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।