July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा01फरवरी24*31 जनवरी 2024 मथुरा में चल रहे हैं कुछ फर्जी हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग का नहीं है कोई ध्यान*

मथुरा01फरवरी24*31 जनवरी 2024 मथुरा में चल रहे हैं कुछ फर्जी हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग का नहीं है कोई ध्यान*

मथुरा01फरवरी24*31 जनवरी 2024 मथुरा में चल रहे हैं कुछ फर्जी हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग का नहीं है कोई ध्यान*

मथुरा 31 जनवरी सन 2024 मथुरा में छोटे-मोटे आयुर्वेदा चिकित्सक प्राथमिक उपचार के डिग्री ले के एवं CMS ED की डिग्री ले के गरीब मरीजों को मलहम पट्टी एवं छोटा-मोटा उपचार दिला रहे डाक्टर जिसको लेकर मथुरा में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बड़े-बड़े अभियान चलाकर उनकि क्लिनिक को सीज कर दिया जाता है एवं डिग्री ओ को लेकर सीएमओ ऑफिस के चक्कर लगाने के बाद भी एवम बार-बार डिग्रियां दिखाने के बाद भी प्राथमिक उपचार की मानता नहीं दी जा रही है वही दूसरी तरफ CMS एड डिप्लोमा धारियों को अपना सुभधा शुल्क लेकर धड़ल्ले से हॉस्पिटल खोलने की अनुमति स्वास्थ विभाग के द्वारा दे दी जाती है ऐसा ही एक हॉस्पिटल योगी वर्मा हॉस्पिटल के नाम से टाउनशिप पर खुलेआम चल रहा है जिसकी तरफ ना तो स्वास्थ विभाग का ना ही प्रशासन का कोई ध्यान है केवल उन्हीं लोगों को टारगेट किया जाता है जो कि 10 20 रुपए ले के गरीब मरीजों को मरहम पट्टी एवं शुदा प्रदान कर रहे हैं खुलेआम चल रहे इन हॉस्पिटल पर ना तो स्वास्थ विभाग ना ही प्रशासन की कोई नजर है मथुरा में चल रहे हैं धड़ल्ले से फर्जी हॉस्पिटल क्यों केवल डिप्लोमा पर ही संचालन कर रहे हैं

मथुरा से पत्रकार नितेश सैनी की रिपोर्ट युपी आजतक

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.