मथुरा01जनवरी25*बाकेबिहारी मंदिर वृंदावन पर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी सिविल डिफेंस मथुरा*
मथुरा से यूपी आजतक/सुनीत
मथुरा: जिला अधिकारी नियंत्रक नागरिक सुरक्षा के आदेश अनुसार हर वर्ष की भांति इस बार भी बाके बिहारी मंदिर वृंदावन में श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी सिविल डिफेंस पिछले सात दिनों से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है इसके दृष्टिगत अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे राजेश यादव प्रभारी नागरिक सुरक्षा नागरिक मथुर एवं उप नियंत्रक मुनेश कुमार गुप्ता, सहायक उप नियंत्रक जितेन्द्र देव सिंह के नेतृत्व में पोस्ट वार्डन अशोक यादव की क्विक रिस्पांस टीम एवं सिविल डिफेंस मथुरा के वार्डन एवं फायर फाइटर बाके बिहारी मंदिर वृंदावन के समस्त चौराहा एवं मंदिर परिसर में बाहर से आए सभी श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसको देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन के साथ मिलकर सेवाएं करते नजर आए। उसी तरफ एक लड़की जिसका नाम आरती जो फर्रुखाबाद की रहने वाली थी बे अपने परिवार से भीड़ में बिछड़ गई थी उसको पोस्ट वार्डन अशोक यादव, हेमंत एवं उनकी टीम के द्वारा उसको उसके परिवार से मिलवाया गया साथ ही नागरिक सुरक्षा विभाग मथुरा से डिविजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी डिप्टी डिविजनल वार्डन राजेश कुमार मित्तल,पोस्ट वार्डन अशोक यादव, महेश चन्द, गुलशेर, हेमंत, यतेंद्र, विक्रम राजेंद्र,जीतेश, राकेश, राजेश , विवेक , पवन, अजीत , उमेश, चंद्रपाल आदि वार्डन स्वयंसेवक मौजूद रहे
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..