मथुरा01अप्रैल24*अनुबन्धित वाहन स्वामी चला रहे हैं अपनी मनमानी।
मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी की रिपोर्ट यूपी आजतक
मथुरा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मथुरा के पुराने बस स्टैंड से वाहन संख्या UP85DT2193 जिसका संचालन मथुरा से बरेली होता है वह बस हाथरस बीच रास्ते की सवारी नहीं बैठता है जिसकी सूत्रों से जानकारी मिली है की वाहन स्वामी के संबंध लखनऊ मुख्यालय में हैं। सवारी शिकायत करने की कहती है तो वह बोलता है कि आप शिकायत जहां करनी है वहां कर दीजिए यह बस हर समय सुर्खियों में बनी रहती है बरेली बदायूं कासगंज की सवारी बैठाने के बाद में जब गाड़ी का चलने का समय होता है तो स्टैंडिंग दो चार सवारी हाथरस राया की बैठाकर के फॉर्मेलिटी पूरी कर दी जाती है कि गाड़ी में मैं किसी भी सवारी से मना नही करता हूं कभी मशीन चैक होती है तो उसमें हाथरस राया की टिकट बनी होगी मथुरा में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की हिम्मत नहीं है कि जो इस गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई कर सके एक कहावत है सैया बहे दरोगा तो डर किस बात का।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*