मथुरा 8 जनवरी 26* एक अभियुक्त को चोरी के 02 मोवाइल फोन व एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 08.01.2025 को एक अभियुक्त योगेश पुत्र स्व0 ग्यादीन निवासी वर्तमान पता गांव डिडी अटेर रोड,ओझा नगर थाना देहात जिला भिण्ड म0.प्र0. स्थाई पता मातादीन का पुरा वाली ,गली थाना देहात जिला भिण्ड म0.प्र0. उम्र-22 वर्ष को ,गंदी गली में गोतम पाडा चौकी क्षेत्र बिहारी जी वृन्दावन से चोरी के 02 मोवाइल फोन व एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 21/2026 धारा 317(5) BNS व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः* –
योगेश पुत्र स्व0 ग्यादीन निवासी वर्तमान पता गांव डिडी अटेर रोड,ओझा नगर थाना देहात जिला भिण्ड म.प्र. स्थाई पता मातादीन का पुरा वाली ,गली थाना देहात जिला भिण्ड म.प्र. उम्र-22 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समय* –
गंदी गली में गोतम पाडा चौकी क्षेत्र बिहारी जी वृन्दावन , दिनांक 08.01.2026 समय करीव 11.58 वजे ।
*बरामदगी का विवरण*
1. एक फोन आईटेल कम्पनी का स्क्रीन टूटा हुआ बन्द फोन रंग नीला ।
2.एक फोन ओप्पो रंग काला IMEI NO 869959041295152, 869959041295145 ।
3. एक नाजायज चाकू ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0सं0 171/2024 धारा 414 भादवि0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2-मु0अ0सं0 21/2026 धारा 317(5) बीएनएस व 4/25आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
1-प्र0नि0 संजय कुमार पाण्डेय थाना वृन्दावन मथुरा ।
2-उ0नि0 शिवकुमार शर्मा थाना वृन्दावन मथुरा ।
3-है0का0 1309 विमल कुमार थाना वृन्दावन मथुरा
4-है0का0 चन्द्रवीर थाना वृन्दावन मथुरा
5- है0का0 667 रंजीत सिंह थाना वृन्दावन मथुरा
6-का0 1888 लवकुश थाना वृन्दावन मथुरा

More Stories
नई दिल्ली 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली 13 जनवरी 26**आज का राशिफल*
नई दिल्ली 13जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*