मथुरा 8मई25*कोसीकलां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अपराध/अपराधियों की रोकथाम एवं अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी छाता मथुरा के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां के कुशल नेतृत्व में थाना कोसीकलां पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना के आधार पर दिनांक 07.05.2025 समय 22.15 बजे बठैनकला रोड पर वसुन्धरा सोसाइटी से करीब 60 कदम बठैनकला के पास से एक अभियुक्त नूर मौहम्मद पुत्र कमरूद्दीन निवासी रोहिन्दा थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर (उम्र 23 वर्ष) को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
नूर मौहम्मद पुत्र कमरूद्दीन निवासी रोहिन्दा थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर (उम्र 23 वर्ष)
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 317/2025 धारा 4,25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा
*बरामदगी का विवरण–*
एक अवैध चाकू
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
बठैनकला रोड पर वसुन्धरा सोसाइटी से करीब 60 कदम बठैनकला के पास
दिनांक 07.05.2025 समय 22.15 बजे
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 अंकित मलिक, थाना कोसीकलां मथुरा
3. है0का0 816 जयपाल सिह, थाना कोसीकलां मथुरा
4. आरक्षी 1529 सनुज तौमर थाना कोसीकला मथुरा
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*