मथुरा 6 जून 25*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध 900 ग्राम गांजा सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 05.06.2025 को गांठोली से देवसेरस को जाने वाले बम्बा की पटरी पर रेलवे अण्डर पास से करीब 50 मीटर पहले गांठोली की तरफ से एक अभियुक्त *आरिफ पुत्र साहुन निवासी ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष* को अवैध 900 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया । अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय से अभियोंग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
आरिफ पुत्र साहुन निवासी ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष ।
*गिरफ्तार अभियक्त आरिफ उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- गांठोली से देवसेरस को जाने वाले बम्बा की पटरी पर रेलवे अण्डर पास से करीब 50 मीटर पहले गांठोली की तरफ थाना गोवर्धन जनपद मथुरा, दिनांक 05.06.2025 व समय करीब 22.55 बजे ।
*गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
900 ग्राम अवैध गांजा
*गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
1.मु0अ0सं0 275/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
2.मु0अ0सं0 211/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
*अभियुक्त आरिफ उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री रवि त्यागी थाना गोवर्धन, मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री सोनू भाटी प्रभारी चौकी पलसों थाना गोवर्धन, मथुरा
3.है0का0 1711 अशोक कुमार थाना गोवर्धन, मथुरा
4.है0का0 1263 राघवेन्द्र सिंह थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
More Stories
किश्तवाड़14अगस्त25*जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धराली जैसी आपदा, बादल फटने से 12 की मौत की आशंका..!*
लखनऊ14अगस्त25*समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है..!*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें