मथुरा 6 अप्रैल 2025*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आजतक
*श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा* द्वारा वांछित/वारंटी अपराधियों की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी मांट के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मांट के कुशल नेतृत्व में थाना मांट पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, तलाश वारंटी/वांछित अपराधीगण, माननीय न्यायालय द्वारा जारी एनबीडबल्यू के अनुपालन में मु0अ0स0 138/21 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना मांट में वांछित अभि0 पिंकू उर्फ सतीश पुत्र भगवत सिंह निवासी मूल निवासी नगला लोहरे थाना मांट मथुरा हाल निवासी रामनगला थाना मांट मथुरा (उम्र करीब 40 वर्ष) को उसके घर से दिनांक 06.04.2025 को समय करीब 04.55 बजे गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण–*
पिंकू उर्फ सतीश पुत्र भगवत सिंह निवासी मूल निवासी नगला लोहरे थाना मांट मथुरा (हाल निवासी रामनगला थाना मांट मथुरा उम्र करीब 40 वर्ष )
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
अभि0 के घर, दिनांक – 06.04.2025 समय करीब 04.55 बजे
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 138/21 धारा 323/504/506 भादवि थाना मांट मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1.प्र0नि0 जसवीर सिंह थाना मांट मथुरा ।
2. उ0नि0 कपिल कुमार थाना मांट मथुरा ।
3. का0 145 यतेन्द्र कुमार थाना मांट मथुरा ।
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।