मथुरा 30 सितंबर 2024*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगणों को दो नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार
मथुरा से संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपीआजतकसे
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा* के पर्यवेक्षण में व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ मंथुरा* के निर्देशन में एवं *थाना प्रभारी गोवर्धन मंथुरा* के कुशल नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा दिनांक 30.09.2024 को नीमगाँव बाईपास चौराहे से सकरवा की तरफ जाने वाले रोड पर ऊपर लगे बोर्ड के नीचे से दो अभियुक्तगण ब्रजवासी पुत्र नंदूराम उर्फ नुन्नी निवासी जाटव मौहल्ला कस्बा व थाना बरसाना जिला मथुरा व मुकुट पुत्र बिजेन्द्र निवासी वाल्मिकी मोहल्ला कस्बा व थाना बरसाना जिला मथुरा को मय 02 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 498/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण नाम व पता:-*
1. ब्रजवासी पुत्र नंदूराम उर्फ नुन्नी निवासी जाटव मौहल्ला कस्बा व थाना बरसाना जिला मथुरा ।
2. मुकुट पुत्र बिजेन्द्र निवासी वाल्मिकी मौहल्ला कस्बा व थाना बरसाना जिला मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण:-*
दो नाजायज चाकू
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास का विवरण:-*
मु0अ0सं0 498/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जिला मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- नीमगाँव बाईपास चौराहे से सकरवा की तरफ जाने वाले रोड पर ऊपर लगे बोर्ड के नीचे से, दिनांक 30.09.2024 समय 01.10 बजे
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यो का विवरण:-*
1.प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना गोवर्धन, मथुरा ।
2.उ0नि सोहनवीर थाना गोवर्धन, मथुरा
3.उ0नि0 सत्यवीर सिंह थाना गोवर्धन, मथुरा
4.उ0नि0यू0टी0 अरनव सिरोही थाना गोवर्धन, मथुरा
5.का0 1796 कुलदीप थाना गोवर्धन, मथुरा ।
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण