मथुरा 30 मार्च* 25 साल पहले घर से कम्पनी में काम पर निकले जगदीश प्रसाद वृंदावन में मिले।
संवाददाता – लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 30 मार्च* 25 साल पहले घर से कंपनी में काम पर निकले जगदीश प्रसाद वृंदावन में मिले।
करीब 25 साल पहले कंपनी द्वारा अचानक नौकरी से निकले जाने का सदमा बरदास्त न कर पाने से गुस्से में घर से निकले हुए जगदीश प्रसाद शर्मा आज वृंदावन में साधु के रूप में मिल गए जो करीब 85 वर्ष के हैं
जगदीश प्रसाद शर्मा अलीगढ़ जिले के तहसील इगलास के जमौ के रहने बाले हैं जो हाल निवासी राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ हैं।
किसी व्यक्ति के द्वार सूचना देने पर उनके बेटे बनबारी शर्मा और बेटी रैनू शर्मा वृंदावन पहुंचे और पहचान कर अपने साथ चलने को बोला तो साधु मना करने लग गए
लेकिन वृंदावन के लोगो द्वारा काफी समझ के बाद राजी हुए और बेटा बेटी अपने साथ बल्लभगढ़ ले गए जिससे घर मैं काफी खुशी का महौल है।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें