मथुरा 30 दिसम्बर 2024* 02 अन्तर्राजीय शराब तस्कर गिरफ्तार।
संवाददाता नौरंगी लाल न्यूज़ ऑपरेटर यूपीआजतक (ऑफिसियल) की ख़ास ख़बर*
*मथुरा 30 दिसंबर 2024* दिनांक 29.12.2024 को चौकी प्रभारी कोटवन उ0नि0 श्री अरविन्द पूनिया थाना कोसीकलाँ मय पुलिस टीम के चैकिंग के दौरान गैर प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी करने वाले 02 अन्तर्राजीय शराब तस्कर मय अवैध 50 अदद पेटी हरियाणा मार्का शराब ( 25 पेटी मैकडावल अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब व 25 पेटी मस्ताना देशी शराब हरियाणा मार्का) व तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक कार महेन्द्रा XUV संख्या AP16DK3031 के साथ गिरफ्तार करने में उस समय सफलता प्राप्त हुई जिस समय शराब तस्कर हरियाणा से अवैध शराब लेकर आ रहे थे । दिनाँक 29.12.2024 को पुलिस चौकी कोटवन थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा एनएच 19 पर दिल्ली से आगरा की तरफ कोटवन चौकी पर बैरियर लगाकर चैकिंग कर रहे थे,चैकिंग के दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही एक कार महेन्द्रा XUV संख्या AP16DK3031 से 02 अन्तर्राजीय शराब तस्कर 1.राजेश पुत्र रमेश नि0 5/11 किसान नगर नकलवारी स्ट्रीट कस्बा व थाना रपलले जिला बापटला आन्ध्र प्रदेश उम्र करीब 43 वर्ष व 2.राजेश पुत्र श्री निवास राव नि0 ग्राम प्रिमी थाना वुल्लुर जिला गुंटूर आन्ध्रप्रदेश उम्र करीब 40 वर्ष को अवैध 50 अदद पेटी हरियाणा मार्का शराब ( 25 पेटी मैकडावल अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब व 25 पेटी मस्ताना देशी शराब हरियाणा मार्का) के साथ पुलिस टीम द्वारा एनएच 19 पर चौकी कोटवन बैरियर पर दिनांक 29.12.2024 समय करीब 16.00 बजे गिरफ्तार किया गया । पूंछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया कि वे लोग हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर बिहार में बेच देतें हैं। बरामद शराब व कार को कब्जे पुलिस में लेकर तथा अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण