मथुरा 30 दिसंबर 2024* वाले 01 व्यक्ति को मय नशीला पाउडर के किया गिरफ्तार ।
संवाददाता नौरंगी लाल की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 30 दिसंबर 2024* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 29.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री विक्रांत तोमर (चौकी प्रभारी कृष्णानगर) द्वारा मय हमराही पुलिस बल के चैकिंग के दौरान अभि0 दिलीप कुमार उर्फ मोनू पुत्र सुशील कुमार नि0 प्रीती विहार लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार जनपद मथुरा उम्र 34 वर्ष को मय अवैध नशीला पाउडर डायजापाम कुल वजन 120 ग्राम के समय करीब 19.50 बजे रेलवे लाइन की तरफ खाली पड़े मैदान चौकी क्षेत्र कृष्णानगर थाना कोतवाली, मथुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..