मथुरा 29 मार्च 2023* टैंक चौराहा काली माता का मंदिर पर लगी भक्तों की भीड़।
संवाददाता बिजेंदर मीडिया इंचार्ज यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट।
काली माता का मंदिर टैंक चौराहे के समीप बना हुआ है बिजली घर के पास नवरात्रि को चलते काफी भीड़भाड़ और मेला का आयोजन हुआ जिसमें काली माता के भक्तों ने मिलकर की अष्टमी के दिन पूजा अर्चना की सभी काली माता के भक्तों में पूजा करने का हर्षोल्लास बहुत तेजी से देखने को मिल रहा था भक्तों की काफी लंबी लाइन भी लगी हुई है जिसमें कि वक्त अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं जिससे माता रानी के दर्शन हो सके माता रानी का दरबार आज खूब सुंदर तरीके से सजा हुआ है सभी माता के भक्तों ने आकर के उनके चरणों में शीश झुकाया और माता रानी की जय जय कार करने लगे जय माता दी
More Stories
वाराणसी6जुलाई25*बड़ागांव में खुले में शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई*
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*