मथुरा 29 नवम्बर 2023* थाना जमुनापार पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 04 अभियुक्तगणों को मय अवैध तमंचा व कारतूसों के किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
संवाददाता – मथुरा से न्यूज़ ऑपरेटर नौरंगी लाल की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 29 नवम्बर 2023* थाना जमुनापार पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 04 अभियुक्तगणों को मय अवैध तमंचा व कारतूसों के किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के आदेशानुसार अपराध व आपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जमुनापार मथुरा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा झआ दिनांक 29.11.2023 को चैकिंग के दौरान माँ चन्द्रावली कोल्ड के सामने से 02 अभियुक्तगण 1. मंजीत पुत्र अशोक निवासी बरौली थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष को एक अदद तमंचा .315 वोर व 01 जिन्दा कार0 315 वोर 2. वासुदेव पुत्र सोरन निवासी बरौली थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीव 24 वर्ष को 01 अदद तमंचा .315 वोर व 02 जिन्दा कार0 के साथ गिरफ्तार किया गया तथा 02 अन्य अभियुक्तगण 1.राजकुमार पुत्र सत्यपाल निवासी बरौली थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को एक अदद तमंचा .315 वोर व 02 जिन्दा कार0 315 वोर 2. मेहर सिंह पुत्र मदन लाल निवासी बरौली थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीव 22 को 01 अदद तमंचा .315 वोर व 02 जिन्दा कार0 के साथ तपोवन तुलसी गौशाला गेट के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता–*
1. मंजीत पुत्र अशोक निवासी बरौली थाना छाता जनपद मथुरा
2. वासुदेव पुत्र सोरन निवासी बरौली थाना छाता जनपद मथुरा
3. राजकुमार पुत्र सत्यपाल निवासी बरौली थाना छाता जनपद मथुरा
4. मेहर सिंह पुत्र मदन लाल निवासी बरौली थाना छाता जनपद मथुरा
*आपराधिक इतिहासः-*
मु0अ0सं0 447/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जमुनापार मथुरा बनाम मंजीत व वासुदेव
मु0अ0सं0 448/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जमुनापार मथुरा बनाम राजकुमार व मेहर
*बरामद का विवरणः-*
1-एक तमंचा .315 वोर व 01 जिन्दा कार0 .315 वोर अभियुक्त मंजीत उपरोक्त से
2-एक तमंचा 315 वोर व 02 जिन्दा कार0 .315 बोर अभियुक्त वासुदेव उपरोक्त से
3-एक तमंचा .315 वोर व 02 जिन्दा कार0 .315 बोर अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त से
4-एक तमंचा .315 वोर व 02 जिन्दा कार0 .315 बोर अभियुक्त मेहर सिंह उपरोक्त से
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1. प्र0नि0 संजीव कुमार दुवे थाना जमुनापार मथुरा
2. उ0नि0 अभिषेक चौधरी थाना जमुनापार मथुरा
3. उ0नि0 यशपाल सिंह थाना जमुनापार मथुरा
4. है0का0 309 चन्द्रप्रकाश थाना जमुनापार मथुरा
5. है0का0 782 अमजद खान थाना जमुनापार मथुरा
6. है0का0 1193 राजीव प्रताप थाना जमुनापार मथुरा
7. है0का0 111 राजकुमार थाना जमुनापार मथुरा
More Stories
झांसी26अप्रैल25*काजू के छिलके के नीचे छुपा कर ले जाया जा रहा 3 कुंतल 11 किलो गांजा पुलिस ने पकड़ा।
बाँदा 26अप्रैल25सदर एसडीएम अमित शुक्ला द्वारा धमकी देने एवं गरीब विक्रेताओं के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन
कानपुर नगर26अप्रैल25*काकादेव पुलिस को मिली बड़ी सफलता।