मथुरा 29 नवम्बर 2023* थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का एक मोबाइल बरामद।
संवाददाता – मथुरा से न्यूज़ ऑपरेटर नौरंगी लाल की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 29 नवम्बर 2023* थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का एक मोबाइल बरामद।
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* द्वारा मोबाइल चोरी करने वालें अभियुक्तगणों के विरुद्ध चलाये गयें अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 29.11.2023 को किशोरी रमण मान्टेसरी स्कूल के गेट के सामने से मोबाइल चोरी करने वाले एक अभियुक्त को मय एक चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
गौरव पुत्र दीपक निवासी बाढपुरा थाना सदर बाजार जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष
*बरामदगी–*
एक अदद ऐन्ड्राईड मोबाइल ओप्पो IMEI-862194040387811/862194040387803
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 0596/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जपनद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1-श्री रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद मथुरा
2-श्री सन्दीप कुमार चौकी प्रभारी बीएसए रोड थाना कोतवाली जनपद मथुरा
3-का0 1746 रौकी चौधरी चौकी बीएसए रोड थाना कोतवाली जपनद मथुरा
4-का0 599 सुनील कुमार चौकी बीएसए रोड थाना कोतवाली जनपद मथुरा
More Stories
गोशामहल तेलंगना30जून25*तेलंगाना राज्य में भाजपा को एक करारा झटका।
मुजफ्फरनगर30जून25*जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।*
लखनऊ30जून25**यूपी में 60 वर्ष पार कर चुके सभी व्यक्तियों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड