मथुरा 28 अप्रैल 25*थाना छाता पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार। अवैध जिन्दा कारतूस बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा* द्वारा अपराध/ अपराधियों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी छाता मथुरा के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना छाता के कुशल नेतृत्व में थाना छाता पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.04.2025 को गोवर्धन रोड ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर छाता के पास एक अभियुक्त बाबू पुत्र शेरपाल निवासी यूनियन बैंक,बरसाना चौराहा थाना छाता जनपद मथुरा (उम्र करीब 25 वर्ष) को अवैध 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 220/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छाता पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
बाबू पुत्र शेरपाल निवासी यूनियन बैंक,बरसाना चौराहा थाना छाता जनपद मथुरा जाति ठाकुर उम्र करीब 25 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
गोवर्धन पुल की सर्विस रोड छाता पर कच्चे रास्ते की तरफ दिनांकः– 28.04.2025 समय 11.39 बजे
*बरामदगी का विवरण–*
02 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
*आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 15/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 06/2024 धारा 380/411 भादवि थाना छाता जनपद मथुरा ।
3- मु0अ0सं0 190/2023 धारा 414/465/471/482 भादवि थाना छाता जनपद मथुरा ।
4- मु0अ0सं0 285/2024 धारा 317(2)/318(4)बीएनएस थाना छाता जनपद मथुरा ।
5- मु0अ0सं0 323/2018 धारा 379 भादवि थाना छाता जनपद मथुरा ।
6- मु0अ0सं0 380/2023 धारा 60(1)/63 आबकारी अधि0 थाना छाता जनपद मथुरा ।
7- मु0अ0सं0 435/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस अधि0 थाना छाता जनपद मथुरा ।
8- मु0अ0सं0 753/2017 धारा 414 भादवि थाना छाता जनपद मथुरा ।
9- मु0अ0सं0 229/2023 धारा 379/411 भादवि थाना छाता जनपद मथुरा ।
10-मु0अ0सं0 754/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छाता जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना छाता मथुरा ।
2. उ0नि0 विजय कुमार थाना छाता मथुरा ।
3. है0का0 1023 हरिओम सिंह थाना छाता मथुरा ।
4. है0का0 1433 मनोज कुमार थाना छाता मथुरा ।
5. है0का0 573 राजीव कुमार थाना छाता मथुरा ।
6. का0 1504 संदीप कुमार थाना छाता मथुरा ।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..