मथुरा 26 मई 25*थाना जैत पुलिस व स्वाट टीम/थाना हाईवे/ थाना नौहझील की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ 02 बदमाश हुये घायल/गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
दिनांक- 26.05.2025 को थाना जैत पुलिस को दौराने गश्त/ चैकिंग में मामूर थे थाना छाता व कन्ट्रोल की सूचना प्राप्त हुई कि असर कम्पनी थाना क्षेत्र छाता में चौकीदार की हत्या की थी जिसके संबंध में थाना छाता पर मु0अ0सं0 271/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत है। उक्त मुकदमे से संबंधित अभियुक्तगण 1. हरिराम पुत्र तेज सिंह निवासी धम्मपथ का पुरा थाना बिम्नी मुरैना मध्य प्रदेश 2. विशाल पुत्र राम निवास निवासी राजीव नगर थाना ताजगंज आगरा,जो कि थाना छाता की तरफ से टेंपो से जैत की तरफ भाग रहे है,उक्त सूचना पर थाना जैत पुलिस व स्वाट टीम/ थाना नौहझील/थाना हाईवे द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी तो अभियुक्तगण खुद को बचाने के लिये भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम से अपने आप को घिरा हुआ देख उनके द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । पुलिस द्वारा दीवार व झाडियों की आड़ से होकर अपने बचाव में फायर किया गया जिसमें बदमाशों के पैर में गोली लगी और घायल हो गये, घायल अवस्था में उन्हे गिरफ्तार कर इलाज हेतु चिकित्सालय भेजा गया है l
*घटना का संक्षिप्त विवरण–*
दिनांक 22.05.2025 को असर इको कम्पनी थाना क्षेत्र छाता में कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा चौकीदार बद्री पुत्र मदन निवासी ग्राम नरी थाना छाता मथुरा की बंधक बनाकर हत्या कर दी गयी थी तथा एक चौकीदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया था । जिसके संबंध में थाना छाता पर मु0अ0सं0 271/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
1. हरिराम पुत्र तेज सिंह निवासी धम्मपथ का पुरा थाना बिम्नी मुरैना मध्य प्रदेश ।
2. विशाल पुत्र राम निवास निवासी राजीव नगर थाना ताजगंज आगरा ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
एस के एस इंटरनेशनल यूनीवर्सिटी से चौमुहा की ओर जाने वाले नेशनल हाइवे-19 पर नाले की पटरी के पास थाना क्षेत्र जैत जनपद मथुरा,दिनांक- 26.05.25 समय करीब 03.00 वजे ।
*बरामदगी*
जिनके कब्जे से 02 तमन्चे व 07 कारतूस 315 बोर व 03 खोखा कारतूस नाजायज व थाना छाता की डकैती की घटना में प्रयुक्त एक ऑटो बरामद ।
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास—*
1.मु0अ0सं0- 271/2025 धारा-103(1) बीएनएस थाना छाता जनपद मथुरा ।
*अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है ।*
More Stories
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*