August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 26जुलाई 2025*एक छत के नीचे न्याय बन स्टॉप सेंटर की शक्ति डर नहीं अधिकार चाहिए*

मथुरा 26जुलाई 2025*एक छत के नीचे न्याय बन स्टॉप सेंटर की शक्ति डर नहीं अधिकार चाहिए*

मथुरा26जुलाई25*एक छत के नीचे न्याय बन स्टॉप सेंटर की शक्ति डर नहीं अधिकार चाहिए*

मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक*

मथुरा। महिला सुरक्षा और वन स्टॉप सेंटर एक ज़रूरी पहल स्थान बदायूं जिला उत्तर प्रदेश महिलाओं के लिए कार्यस्थल और समाज में यौन उत्पीड़न के विरुद्ध जागरूकता और संरक्षण आज की कार्यशाला में वन स्टॉप सेंटर की भूमिका और आवश्यकता पर विशेष चर्चा की गई यह केंद्र विशेष रूप से यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, और अन्य महिला संबंधी अपराधों से पीड़ित महिलाओं को सहायता प्रदान करने के लिए स्थापित किए गए हैं क्या है वन स्टॉप सेंटर वन स्टॉप सेंटर OSC एक ऐसी सरकारी पहल है जहाँ पीड़िता को एक ही स्थान पर कई प्रकार की मदद मिलती है जैसे पुलिस सहायता मेडिकल जांच और इलाज काउंसलिंग मानसिक स्वास्थ्य सहायता कानूनी सलाह और सहायता आश्रय की सुविधा शॉर्ट टर्म बहुत सी महिलाएं आज भी OSC के बारे में नहीं जानतीं जब कोई घटना घटती है, तो अधिकांश सीधे थाने जाती हैं, जबकि OSC में उन्हें ज्यादा सुरक्षा और सम्मान के साथ सहायता मिल सकती है OSC में सिर्फ महिला स्टाफ होता है जिससे पीड़ित महिलाएं सहजता से अपनी बात रख सकती हैं OSC में दर्ज शिकायतों को पुलिस और न्यायालय के साथ समन्वयित किया जाता है पीड़ित महिला के बयान, जांच मेडिकल रिपोर्ट और कानूनी कार्रवाई सब कुछ एक ही स्थान से संभव है।
आज भी बहुत सी महिलाएं डर सामाजिक दबाव या जानकारी के अभाव में रिपोर्ट दर्ज नहीं करातीं झूठी शिकायतों के मामलों के कारण भी असली पीड़िताओं को शक की नजर से देखा जाता है जिससे कन्विक्शन रेट दोष सिद्ध होने की दर बहुत कम है मीडिया और समाज की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है सिर्फ घटनाओं की रिपोर्टिंग से आगे बढ़कर OSC जैसी सुविधाओं की जानकारी भी लोगों तक पहुंचनी चाहिए महिलाओं की सुरक्षा और आत्मसम्मान कार्यशाला में यह संदेश दिया गया कि महिलाओं की गरिमा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए समाज को एकजुट होकर काम करना होगा हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है कि वह ऐसे सेंटरों की जानकारी फैलाए और पीड़िता को सही दिशा दिखाए महत्वपूर्ण नंबर वन स्टॉप सेंटर टोल फ्री हेल्पलाइन: 181 महिला हेल्पलाइन: 1090 आपातकालीन सहायता पुलिस/एम्बुलेंस) 112

Taza Khabar