मथुरा 25 सितम्बर 2024* *थाना शेरगढ पुलिस द्वारा अभियान के दौरान 05 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया*
*संवाददाता :- तहसील मांट से रिपोर्टर सतीश कुमार की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 25 सितम्बर 2024* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेश से वारण्टी अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना शेरगढ के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 श्री रामवीर सिंह व मय हमराह पुलिस बल द्वारा दौराने अभियान चला कर 05 वारण्टी 1. भूपसिह पुत्र लचछो निवासी निषाद मौहल्ला कस्वा व थाना शेरगढ मथुरा 2. इन्कलाब पुत्र इलियास निवासी कसाई पाडा कस्वा व थाना शेरगढ मथुरा 3. आरिफ पुत्र इकबाल निवासी कसाई पाडा कस्वा व थाना शेरगढ मथुरा 4.राधाचरन पुत्र किशन निवासी-खैनोर वाला मौहल्ला कस्व व थाना शेरगढ मथुरा 5. लोहरे पुत्र सूरजमल निवासी ग्राम अगरयाला थाना शेरगढ जिला मथुरा को ग्राम अगरयाला कस्वा शेरगढ से अभियुक्तगणो को मस्कन से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समय*
ग्राम अगरयाला थाना शेरगढ मथुरा व कस्वा शेरगढ , अभियुक्त गणो के मस्कन से
दि0 25.09.2024 समय -भिन्न – भिन्न
*गिरफ्तार अभियुक्तः––*
1.भूपसिह पुत्र लच्छो निवासी निषाद मौहल्ला कस्वा व थाना शेरगढ मथुरा
2.इन्कलाब पुत्र इलियास निवासी कसाई पाडा कस्वा व थाना शेरगढ मथुरा
3.आरिफ पुत्र इकबाल निवासी कसाई पाडा कस्वा व थाना शेरगढ मथुरा
4.राधाचरन पुत्र किशन निवासी-खैनोर वाला मौहल्ला कस्व व थाना शेरगढ मथुरा
5. लोहरे पुत्र सूरजमल निवासी ग्राम अगरयाला थाना शेरगढ जिला मथुरा
*अभि0 गणो का आपराधिक इतिहास*
1.भूपसिह पुत्र लच्छो निवासी निषाद मौहल्ला कस्वा व थाना शेरगढ मथुरा
अ0स0-227/2013 धारा-323/ 452504/506 भादवि थाना शेरगढ मथुरा
2.इन्कलाब पुत्र इलियास निवासी कसाई पाडा कस्वा व थाना शेरगढ मथुरा
एनसीआर संख्या-61/2013 धारा-323/504/506 भादवि थाना शेरगढ मथुरा
3.आरिफ पुत्र इकबाल निवासी कसाई पाडा कस्वा व थाना शेरगढ मथुरा
एनसीआर संख्या-61/2013 धारा-323/504/506 भादवि थाना शेरगढ मथुरा
4.राधाचरन पुत्र किशन निवासी-खैनोर वाला मौहल्ला कस्व व थाना शेरगढ मथुरा
अ.स.-01/2012 धारा-25 आर्म्स एक्ट थाना शेरगढ मथुरा
5. लोहरे पुत्र सूरजमल निवासी ग्राम अगरयाला थाना शेरगढ जिला मथुरा
एनसीआर नम्बर-82/09 धारा-323/325/504 भादवि थाना शेरगढ मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीमः–*
1. थानाध्यक्ष नीरज सिंह भाटी थाना शेरगढ जनपद मथुरा
2. उ0नि0 श्री रामवीर सिंह थाना शेरगढ जनपद मथुरा
3. है.का. 1557 अजीत कुमार थाना शेरगढ मथुरा
3. का. 1524 आनन्द कुमार थाना शेरगढ मथुरा
4. है0का0 1259 सतेन्द्र सिंह (चालक)
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण